Saif Ali Khan : बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) इन दिनों सुर्ख़ियों में है। सैफ अली खान पर आधी रात को उनके घर में हमला हुआ। घर में घुसे एक अज्ञात शख्स ने सैफ पर चाकू से छह वार किए। हमले में एक्टर घायल हो गए और उनका मुंबई के लीलावती अस्पताल में इलाज चल रहा है। हालांकि अभी उनकी हालत स्थिर है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इसी बीच आज हम एक सनसनीखेज खुलासा करने जा रहे है। बता दें सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की दो शादियां हुई है। उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह के साथ उनकी बॉन्डिंग का जिक्र हम करने वाले है।
Saif Ali Khan का पहली पत्नी से है ख़ास कनेक्शन
बता दें एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह एक-दूसरे के प्यार में पड़े हुए थे। उस वक्त अमृता सिंह उनकी गर्लफ्रेंड हुआ करती थीं और उन्होंने एक्ट्रेस से उधार पैसे भी मांगे थे। बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता सिंह 63 साल की हो गई हैं। अमृता ने सैफ अली खान से शादी की थी लेकिन दोनों का तलाक हो चुका है।
भले ही सैफ और अमृता अलग हो गए हों लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब सैफ अमृता के दीवाने थे। उनकी पहली डेट का किस्सा भी काफी दिलचस्प है। दरअसल जब सैफ (Saif Ali Khan) ने अमृता को बाहर डिनर के लिए बुलाया तो उन्होंने ये कहकर मना कर दिया कि उन्हें बाहर जाना पसंद नहीं है।
ऐसे हुई थी सैफ और अमृता की मुलाकात
हालांकि उन्होंने सैफ (Saif Ali Khan) को अपने घर बुला लिया। सैफ के मुताबिक इस दौरान वो दो दिन तक अमृता के घर पर रुके थे। चैट शो में सैफ और अमृता ने अपनी पहली डेट के बारे में कई बातें बताईं। सैफ और अमृता की पहली मुलाकात फिल्म ‘ये दिल्लगी’ के सेट पर हुई थी। दोनों की मुलाकात एक फोटोशूट के सिलसिले में हुई थी। अमृता के मुताबिक फोटोशूट के दौरान जब सैफ ने अमृता के कंधे पर हाथ रखा तो वह सैफ को घूरने लगीं, क्योंकि उस समय सैफ (Saif Ali Khan) बॉलीवुड में नए थे और अमृता उनसे काफी सीनियर थीं।
डेटिंग के बाद शादी फिर तलाक
3 महीने तक डेट करने के बाद सैफ और अमृता ने साल 1991 में गुपचुप तरीके से शादी कर ली, क्योंकि दोनों को अपने घरवालों के रिएक्शन का डर था। इसकी वजह सैफ और अमृता के बीच उम्र का फासला था। अमृता सैफ (Saif Ali Khan) से करीब 12 साल बड़ी थीं। दोनों के मुताबिक, शादी से 2 दिन पहले ही उन्होंने तय कर लिया था कि अब उन्हें जिंदगी भर साथ रहना है। साल 2004 में दोनों अलग हो गए। सैफ और अमृता के दो बच्चे हैं जिनका नाम सारा और इब्राहिम है।
बच्चों के बहाने अमृता से करते हैं मुलाकात
अमृता से अलग होने के बाद सैफ ने स्विस मॉडल रोजा कैटलानो को 3 साल तक डेट किया। लेकिन यह रिश्ता भी ज्यादा दिन नहीं चला और दोनों का ब्रेकअप हो गया। साल 2007 में सैफ की मुलाकात करीना कपूर से फिल्म ‘टशन’ के सेट पर हुई। दोनों ने 5 साल तक डेट किया। इस जोड़े ने 16 अक्टूबर, 2012 को शादी कर ली। लेकिन आज भी सैफ अमृता के बच्चों से काफी जुड़ाव रखते है।
सैफ (Saif Ali Khan) और अमृता के बच्चे इब्राहिम और सारा सैफ से उतना ही प्यार आज भी करते है। कहा ये भी जाता है कि सारा और इब्राहिम के बहाने आए दिन सैफ अमृता सिंह से मुलाकात करते रहते हैं। हालांकि तलाक के बाद दोनों को साथ में स्पॉट नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें : इंग्लैंड सीरीज में दिखेगी नई टीम इंडिया! रोहित-विराट समेत 3 युवा खिलाड़ी भी होंगे टीम से बाहर