Saif Ali Khan

Saif Ali Khan: अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के लिए बीते दिन काफी मुश्किल भरे रहे है। उन पर हमला हुआ और उनके घर चोर ने आकर उनके बेटे और अन्य सदस्यों को मुश्किल में डाल दिया था। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हमला करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद उसे बांद्रा थाने लाया गया और पूछताछ जारी है। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई। आरोपी से पूछताछ के बाद घटना का पूरा सच सामने आ सकेगा। घटना 15 जनवरी की रात करीब 2.30 बजे की है।

सैफ पर हमले की पूरी घटना

Saif Ali Khan

बताया जाता है कि सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के घर की छठी मंजिल से एक शख्स नीचे आता है। उस वक्त सैफ-करीना के बच्चे तैमूर-जेह कमरे में थे। उनकी हाउसकीपर अरियामा फिलिप उर्फ ​​लीमा उस कमरे में मौजूद थी, जिसे उस अनजान शख्स ने पकड़ लिया। उसकी चीख सुनकर सैफ बच्चों के कमरे में पहुंचे।

सैफ (Saif Ali Khan) को देखते ही उस शख्स ने उन पर हमला करना शुरू कर दिया। इस हमले में एक्टर के गले, पीठ, हाथ और सिर समेत 6 जगहों पर चाकू घोंपा गया। सैफ अली खान हमले मामले में कई सवाल उठ रहे हैं। इस बीच पहली बार सैफ अली खान ने हमले की रात की पूरी कहानी पुलिस को बताई है।

सैफ ने पहली बार दर्ज कराया अपना बयान

Saif Ali Khan

जिसमें उन्होंने पूरी घटना का जिक्र किया है। अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर 16 जनवरी को मुंबई के बांद्रा इलाके में उनके 12वीं मंजिल के अपार्टमेंट में चाकू से हमला किया गया था। अभिनेता की दो सर्जरी हुई और 5 दिन बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने हमले के आरोपी एक बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को भी गिरफ्तार किया है। तब से लेकर पिछले आठ दिनों में देश में साजिश के कई पहलू, हमले का सच सामने आ चुका है। अब पहली बार सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने इस पर अपना बयान दर्ज कराया है।

सैफ ने सुनाई घटना की पूरी कहानी

Saif Ali Khan

सूत्रों के मुताबिक सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने पुलिस को बताया कि वह और उनकी पत्नी अभिनेत्री करीना कपूर खान 11वीं मंजिल पर अपने बेडरूम में थे, जब उन्होंने घरेलू सहायक एलियामा फिलिप की चीखें सुनीं। जो उनके छोटे बेटे जहांगीर (जेह) की भी देखभाल करती है। इस दौरान हमलावर ने उनकी पीठ, गर्दन और अन्य जगहों पर कई बार चाकू घोंपा। सैफ (Saif Ali Khan) ने बताया कि जब हमलावर ने उन पर चाकू से वार किया तो वह बुरी तरह घायल हो गए और किसी तरह खुद को छुड़ाया। फिर हमलावर को पीछे धकेल दिया।

एक्टर से 1 करोड़ मांग रहा था आरोपी

Saif Ali Khan

इसके बाद घर के कर्मचारी जेह को लेकर भाग गए। इस हमले में फिलिप भी घायल हो गए। 56 वर्षीय फिलिप ने बाद में सैफ (Saif Ali Khan) को बताया कि अभिनेता के पहुंचने से पहले उस व्यक्ति ने सैफ (Saif Ali Khan) से 1 करोड़ रुपये की मांग की थी। घटना के बाद तड़के सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि चाकू के एक घाव से उनकी रीढ़ की हड्डी में 2 मिलीमीटर से भी कम चोट आई है। गर्दन और हाथ पर लगी चोटों के लिए सैफ (Saif Ali Khan) कि प्लास्टिक सर्जरी की गई और 21 जनवरी को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

यह भी पढ़ें : रणजी ट्रॉफी में सिर्फ 21 साल के खिलाड़ी ने मचाया तहलका, 9 विकेट लेकर टीम इंडिया में ठोकी दावेदारी