‘और बच्चे होंगे..’ 54 की उम्र में पांचवे बच्चे का बाप बनना चाहते हैं सैफ अली खान, करीना भी हैं तैयार…..

Saif Ali Khan: बॉलीवुड का फेमस कपल सैफ अली खान और करीना कपूर अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। बता दें कि कुछ समय पहले ही सैफ के घर में ही उन पर जानलेवा हमला हुआ था। जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाना पड़ा था। अब एक्टर ठीक हैं और हाल ही में वह करीना के साथ उनके भाई आदर जैन की शादी में भी शामिल हुए थे।
इस बीच सैफ अली खान (Saif Ali Khan) का एक बयान काफी वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने और बच्चे पैदा करने को लेकर बात की है।
Saif Ali Khan को चाहिए और बच्चे

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) सोशल मीडिया पर कम ही एक्टिव रहते हैं। वह अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना पसंद करते हैं। वहीं करीना कपूर इंटरनेट पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने परिवार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।
इस बीच अब सैफ अपने बयानों के चलते भी चर्चा में आ जाते हैं और अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई मजाकिया बातें कह देते हैं। कुछ समय पहले सैफ जब कपिल शर्मा के शो में पहुंचे थे तो उन्होंने बच्चे पैदा करने को लेकर एक बड़ा बयान दिया था।
घर रहने से और बच्चे हो जाएंगे – Saif Ali Khan

कपिल शर्मा ने जब अपने शो में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) से पूछा था कि आप लगातार काम कर रहे हैं। आपकी एक के बाद एक फिल्में रिलीज हो रही हैं तो क्या आप वर्कोहॉलिक हो गए हैं। कहीं आप पर फैमिली बढ़ जाने का प्रेशर तो नहीं है। कॉमेडियन की बात सुनकर सैफ अली खान जोर से हंसने लगे थे। इसके बाद उन्होंने कहा – फैमिली बढ़ जाने का प्रेशर नहीं है, मुझे इस बात का डर है कि अगर मैं घर बैठा रहूं तो शायद और बच्चे हो जाएंगे।
चार बच्चों के पिता हैं Saif Ali Khan

बता दें कि सैफ अली खान (Saif Ali Khan) चार बच्चों के पिता हैं। पहली पत्नी अमृता राव से उनके दो बच्चे हैं। जिनमें बेटी सारा अली खान और बेटा इब्राहिम अली खान है। वहीं करीना कपूर से दूसरी शादी करने के बाद वह फिर से दो बच्चों के पिता बने हैं। जिनमें बेटा तैमूर अली खान और जेह है।
सैफ अपने चारों ही बच्चों को बहुत प्यार करते हैं और अक्सर उनके साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए नजर आते हैं। अब एक्टर अपनी फैमिली के साथ हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं।
ये भी पढ़ें: मशहूर बिजनेसमैन बाबा कल्याणी पर उनकी बहन ने लगाए आरोप, मां की समाधि को लेकर कोर्ट में पहुंचा मामला