Saif-Ali-Khan-Was-Going-To-Marry-Karishma-Not-Kareena-Kapoor-But-The-Relationship-Broke-Due-To-This-One-Reason

Kareena Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर और सैफ अली खान को इंडस्ट्री का रोमांटिक कपल कहा जाता है। दोनों ने साल 2012 में कोर्ट मैरिज की थी। जिसके बाद करीना दो बच्चों तैमूर और जहांगीर की मां बनीं। फिलहाल ये करीना बच्चों के साथ वेकेशन एंजॉय कर रही हैं। एक्ट्रेस वहां से अपनी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने बताया कि शादी के बाद वह कितना बदल गई हैं। साथ ही एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उनकी सैफ से किस बात पर लड़ाई होती है।

सैफ-Kareena Kapoor के रिश्ते में हैं ये मुश्किलें

Saif Ali Khan- Kareena Kapoor
Saif Ali Khan- Kareena Kapoor

करीना कपूर (Kareena Kapoor) से जब इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि सैफ और आप दोनों एक्टर हैं तो क्या रिश्ते में मुश्किलें आती हैं तो एक्ट्रेस ने हामी भरी। कहा, ऐसा जरूर है। सैफ सुबह 4:30 बजे आता है तो वह सो जाता है। मैं भी काम पर चली जाती हूं। जब वह उठता है तो वह भी काम पर लौट जाता है। मैं कहीं विदेश यात्रा पर निकल जाऊंगी। तो इन सबमें ये होता है कि हम दोनों एक-दूसरे से मिल नहीं पाते। समय का संतुलन बनाना मुश्किल होता है।

इस वजह से होती है सैफ-Kareena Kapoor की लड़ाई

Saif Ali Khan- Kareena Kapoor
Saif Ali Khan- Kareena Kapoor

करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने इस इंटरव्यू में सैफ अली खान से लड़ाई के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, ‘हम AC के टेम्परेचर को लेकर लड़ते हैं। क्योंकि सैफ को 16 डिग्री सेल्सियस चाहिए। उनको हमेशा गर्मी लगती है। जब मैं गुस्से में कहूंगी – सैफ। तो वह कहेंगे कि मालूम है कि एसी के टेम्परेचर के कारण कई लोगों का तलाक हो गया है। मुझे 20 डिग्री चाहिए होता है तो सैफ बोलेंगे कि ठीक है 19 पर समझौता कर लेते हैं। जिसमें कोई बुराई नहीं।’

करिश्मा की चालाकी से नहीं बच पाते सैफ

Saif Ali Khan-Karisma Kapoor
Saif Ali Khan-Karisma Kapoor

करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने आगे बताया, जब भी करिश्मा घर आती है और हम डिनर कर रहे होते हैं, तो लोलो चालाकी से टेम्परेचर 25 कर देती है और सैफ कहते हैं, भगवान! भगवान का शुक्र है कि मैं शादी बेबो से हुई है लोलो से नहीं, क्योंकि कम से कम वह 19 पर समझौता कर लेती है। वही एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि वह सैफ पर इस बात के लिए भी भड़क जाती हैं क्योंकि वह तैमूर को थोड़ी देर तक जागने देता है। इसलिए वह उनसे कभी-कभी इसके लिए लड़ती भी हैं।

ये भी पढ़ें: 13 साल बाद दीया और बाती हम के सूरज राठी का बदला लुक, जिसे देख संध्या बींदणी भी नहीं कर पाएंगी यकीन…..

हार्दिक पंड्या की इस गलती की वजह से छीनी गई कप्तानी, अजीत अगरकर और गौतम गंभीर ने किया बड़ा खुलासा

"