Saif Ali Khan'S Ancestral Mansion Is Haunted By Ghosts, Due To Which The Family Vacated It

Saif Ali Khan : बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) नवाब खानदान से आते है। उनके कई महल और कोठियां पूरे देश में जगह-जगह पर है। उसमें पटौदी महल भी बेहद खास है। जो गुरुग्राम के पास में स्थित है। 10 एकड़ में बनी इस हवेली की कीमत 800 करोड़ से ज्यादा है। लेकिन अब ये नई चर्चा का विषय बन गया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की पटौदी में एक और हवेली है जो भूतिया है? इस बात का खुलासा खुद सैफ की बहन सोहा अली खान ने किया है।

Saif Ali Khan के पटौदी महल में है भूत

Saif Ali Khan

दरअसल अपनी आगामी फिल्म छोरी 2 के प्रमोशन में व्यस्त सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की बहन सोहा अली खान ने अपने खानदान की इस हवेली के बारे में अनसुने राज खोले है। उन्होंने बताया कि उनका ये बंगला भूतिया है।

एक्ट्रेस ने बताया है कि उनके परिवार ने भूतों के डर से रातों-रात यह हवेली खाली कर दी थी और आज यह बंगला खंडहर बन चुका है। इस बारे में बात की और बताया कि उनके पुराने महल पर भूतों का कब्जा है और इसीलिए इसे रातों-रात खाली करना पड़ा।

खास वजह से रातों-रात खाली करना पड़ा घर

Saif Ali Khan

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की बहन ने इस बारे में बात करते हुए कहा हैं, ‘हम पटौदी से हैं हमारा हरियाणा में एक घर है। वहां एक छोटा सा महल है और उसके बगल में एक और महल है। जिसके बारे में शायद लोगों को पता नहीं है। इसका नाम पीली कोठी है।

हमारा परिवार पहले वहां रहता था और एक रात अचानक सभी ने अपना सामान पैक किया और वहां से चले गए। इसके बाद वह उस जगह पर रहने लगे जिसे आप लोग पटौदी पैलेस के नाम से जानते हैं।’

सैफ की बहन सोहा ने खोला अनसुना राज

Saif Ali Khan

आगे सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की बहन और एक्ट्रेस सोहा ने इस महल को अचानक खाली करने की खतरनाक कहानी भी बताई। जिसे जानने के बाद आप भी डर सकते हैं। सोहा ने बताया कि, ‘वहां से अचानक जाने की वजह सुपरनैचुरल पावर थी। इस बारे में लोग कहते हैं। मैं उस वक्त वहां नहीं थी। ऐसा कहा जाता है कि उस महल में रहने वाले लोगों को थप्पड़ पड़ते थे। भूत उन्हें मारता था और उन हाथों के निशान चेहरे पर आ जाते थे।

पटौदी पैलेस में है भूत होने की कहानी

Saif Ali Khan

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की बहन सोहा ने बताया कि, ‘मेरी परदादी को भूत ने थप्पड़ मारे थे और मैं कहती हूं कि मुझे नहीं पता कि उस वक्त ऐसा हुआ था या नहीं। यह प्राइम रियल एस्टेट है, लेकिन यह अभी भी खाली पड़ा है। यह एक खंडहर जैसा है। कोई तो वजह होगी कि आज भी लोग उस जगह पर नहीं रह रहे हैं और कोई उस पर कब्जा नहीं कर रहा है।’

यह भी पढ़ें : 6,6,6,6,6,6….. अफ्रीका खेलने पहुंचे शिखर धवन ने बल्ले से ढाया कहर, तूफानी बैटिंग से वनडे में अकेले जड़े 248 रन