Shruti Haasan: साउथ से बॉलीवुड में अपनी दमदार एक्टिंग से कदम जमाने वाली एक्ट्रेस श्रुति हासन (Shruti Haasan) इन दिनों अपनी फिल्म ‘सालार’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म में एक्ट्रेस प्रभास (Prabhas) के साथ स्क्रीन शेयर करती हुई नजर आ रही है। फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है। इसी बीच एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आ गई है। बता दें कि श्रुति कुछ समय से बॉयफ्रेंड शांतनु हजारिका (Santanu Hazarika) को डेट कर रही है और दोनों लिव इन में रह रहे हैं। अब खबरें आ रही हैं कि श्रुति ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ गुपचुप तरीके से शादी कर ली है।
Shruti Haasan ने कर ली है शादी?

हाल ही में बॉलीवुड (Bollywood) सेलेब्रिटी ओरी (ओरहान अवत्रामणि) से आस्क मी एनीथिंग सेशन में एक सोशल मीडिया यूजर ने उनसे पूछा कि क्या कभी किसी सेलेब्रिटी ने उनके साथ फोटो खिंचवाने से मना किया है? इस पर ओरी ने जो जवाब दिया वो श्रुति हासन (Shruti Haasan) की शादी की तरफ इशारा करता है। यूजर ने ओरी से पूछा, “हैलो ओरी, (Orry) क्या कोई ऐसा सेलेब्रिटी है जिसने तुम्हारे साथ फोटो खिंचवाने का एटिट्यूड दिखाया हो? अगर नाम नहीं ले सकते तो बस हिंट दे दो।”
ओरी ने लोगों को सोचने पर किया मजबूर
इसका जवाब देते हुए ओरी ने सीधे लिखा कि “श्रुति हासन (Shruti Haasan)। पोज देने के लिए नहीं, क्योंकि मैंने उससे कभी ऐसा करने के लिए नहीं कहा, लेकिन एक इवेंट में जहां वह मुझे मिली थी, वो मेरे साथ बहुत रूड थीं। और मैं उन्हें जानता भी कहा था। इतना ही नहीं ओरी ने आगे लिखा कि उस वक्त मुझे बहुत बुरा लगा, लेकिन शायद थोड़ी मिस अंडरस्टैंडिंग हो गई थी, क्योंकि मैंने उसके पति के साथ बहुत अच्छा बर्ताव किया था और उसकी तारीफ की थी। यह चीजे वक्त के साथ ठीक हो जाएंगी। लेकिन मैने ऐसी उड़ती-उड़ती खबरें सुनी थीं कि उसने मुझे चपरासी या स्पॉट बॉय जैसा कुछ कहा था।”
बॉयफ्रेंड संग लिव इन में रह रही हैं श्रुति हासन
बता दें कि इसी साल, श्रुति हासन (Shruti Haasan) ने कहा था कि उनका अभी तक शादी करने का कोई प्लान नहीं है। क्योंकि उन्हें शादी शब्द से डर लगता है। उन्होंने बताया था कि वे और शांतनु साथ में बहुत खुश हैं और उनकी ट्यूनिंग किसी शादीशुदा कपल से भी बेहतर है। एक लाइव चैट सेशन में, जब उनसे शादी के बारे में सवाल किया गया, तो श्रुति ने कहा – “नहीं, क्योंकि…”और इतना कहते हुए कैमरा शांतनु की तरफ घुमा दिया था। बता दें कि शांतनु हजारिका (Santanu Hazarika) एक डूडल आर्टिस्ट हैं जो म्यूजिक इंडस्ट्री के कई बड़े कलाकार रफ्तार, डिवाइन,रित्विक जैसे कलाकारों के साथ काम कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें: शुभमन गिल की बहन शहनील का क्रिकेट में इस शख्स से हैं खास रिश्ता, सरेआम सोशल मीडिया पर खुद किया अपने रिश्ते का ऐलान