Filmmaker Demise : बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक के बाद एक दुखद खबरें आ रही हैं। अभी फैंस मनोज कुमार का दर्द भूले भी नहीं थे कि एक मशहूर प्रोड्यूसर (Filmmaker Demise) का इंतकाल हो चुका है। इससे ना सिर्फ उनके फैन्स बल्कि उनके दोस्त और परिजन भी काफी दुखी हो रहे है। इतना ही नहीं उनकी मौत से रानी तमन्ना समेत कई एक्ट्रेस का दिल भी टूट चुका है।
Filmmaker सलीम अख्तर का हुआ निधन
हम जिस फिल्म मेकर के निधन (Filmmaker Demise) की बात कर रहे हैं वह और कोई नहीं बल्कि सलीम अख्तर हैं। उन्होंने मंगलवार 8 अप्रैल को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली। सलीम अख्तर ने कई बड़ी सुपरहिट फिल्मों का निर्माण किया है।
जिसमें ‘चोरों की बारात’, ‘कयामत’, ‘लोहा’, ‘बंटवारा’, ‘फूल और अंगारे’, ‘बाजी’, ‘इज्जत’ और ‘बादल’ जैसी फिल्में शामिल हैं। 1980 और 1990 के दशक में वे काफी सक्रिय रहे।
रानी और तमन्ना जैसी एक्ट्रेस को दे चुके मौका
सलीम अख्तर वही प्रोड्यूसर (Filmmaker Demise) हैं जिन्होंने रानी मुखर्जी को इंडस्ट्री में ब्रेक दिया था। रानी को उनकी पहली फिल्म ‘राजा की आएगी बारात’ में देखा गया था। रानी मुखर्जी के अलावा सलीम खान ने तमन्ना भाटिया को भी ब्रेक दिया था।उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस ‘आफताब पिक्चर्स’ के बैनर तले कई यादगार फिल्में बनाईं।
80 और 90 के दशक में किया बेहतरीन काम
जिन लोगों को नहीं पता उन्हें बता दें कि सलीम अख्तर का नाम 1980 और 1990 के दशक के उन निर्माताओं (Filmmaker Demise) में गिना जाता है। उन्होंने बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में दीं। उन्होंने अपने बैनर ए.ए. मूवीज के तहत एक के बाद एक मसाला फिल्में बनाईं। जो उस दौर के दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हुईं।
उनकी लोकप्रिय फिल्मों में पार्टीशन (1993), लोहा (1997), फूल और अंगारे, बाजी, इज्जत, चोरों की बारात और बादल शामिल हैं। उन्होंने आमिर खान, धर्मेंद्र, बॉबी देओल और मिथुन चक्रवर्ती जैसे अभिनेताओं के साथ भी काम किया।
लंबे वक्त से वेंटिलेटर पर थे सलीम
सलीम अख्तर मुख्य रूप से हिंदी सिनेमा में सक्रिय थे। उन्होंने शमा अख्तर से शादी की थी। आज यानी 9 अप्रैल को दोपहर 1.30 बजे जोहर की नमाज के बाद उन्हें इरला मस्जिद के पास सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर उनके निधन (Filmmaker Demise) की खबर से इंडस्ट्री भी शोक में है।
कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया के जरिए सलीम अख्तर के निधन पर दुख जताया। सलीम अख्तर पिछले कुछ दिनों से वेंटिलेटर पर थे और जिंदगी और मौत (Filmmaker Demise) के बीच संघर्ष कर रहे थे।
यह भी पढ़ें : बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई तैयार, सूर्या नहीं तलाकशुदा को मिली कप्तानी