Salman Khan: सलमान खान को बॉलीवुड का हिट एक्टर कहा जाता है। एक्टर का करियर तीन दशकों से ज्यादा लंबा है। भाईजान ने एक से बढ़कर एक फिल्म में काम किया है। हालांकि एक्टर अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपने लव अफेयर के कारण काफी चर्चा में रहे। एक्टर 59 साल की उम्र में भी सिंगल है और अपनी बैचलर लाइफ जी रहे हैं।
सलमान खान (Salman Khan) की जिंदगी में कई लड़कियां आईं लेकिन किसी से भी शादी तक नहीं पहुंच सकी। हालांकि अब एक्टर के पिता सलीम खान ने खुलासा किया है कि उनका बेटा अब तक सिंगल क्यों हैं।
इन हसीनाओं के साथ रहे Salman Khan के अफेयर

सलमान खान (Salman Khan) की शादी का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। हर कोई उनके सिर पर सेहरा देखने को बेताब है। बता दें कि एक्टर का नाम बॉलीवुड की कई हसीनाओं के साथ जुड़ चुका है। जिसमें सोमी अली, संगीता बिजलानी, ऐश्वर्या राय और कटरीना कैफ जैसी एक्ट्रेस का नाम शामिल है। हालांकि इनमें से किसी के भी साथ एक्टर की शादी नहीं हो पाई।
अब सलमान खान के पिता सलीम खान का एक पुराना वीडियो रेडिट पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कोमल नाहटा को अपने बेटे के सिंगल होने का कारण बताया है जिसके बारे में सुनकर हर कोई दंग रह गया।
Salman Khan के पिता ने किया खुलासा

सलमान खान (Salman Khan) के पिता सलीम खान ने बताया कि जब भी सलमान किसी रिलेशनशिप में आते हैं, तो वह उस महिला में अपनी मां जैसे गुण ढूंढ़ने की कोशिश करते हैं। सलीम खान ने कहा था, “जब वह कमिटमेंट हो जाता है तो वो उसे कन्वर्ट करने की कोशिश करता है, उसमें अपनी मां ढूंढ़ता है। वो तो पॉसिबल नहीं है। वो सुबह बच्चों को स्कूल छोड़ने जाएगी या सुबह उनका नाश्ता बना लेती है, शाम को उनका होमवर्क ले रही है।
ये सभी चीजें जो नॉर्मल मां घर पर करती है।” सलीम खान ने यह भी बताया कि सलमान की ओर से यह उम्मीद करना गलत था कि एक करियर-डेडिकेट महिला केवल घर के काम-काज करेगी। सलीम के मुताबिक सलमान की गर्लफ्रेंड को भी उसके करियर गोल्स से दूर नहीं किया जाना चाहिए। वहीं सलमान को लगता है कि शादी के बाद उसे घर संभालना चाहिए।
इस वजह से नहीं हुई Salman Khan की शादी

इसी इंटरव्यू में सलमान खान (Salman Khan) के पिता सलीम खान ने खुलासा किया कि सलमान की शादी नहीं होने का कारण उनकी विरोधाभासी सोच भी थी। सलीम ने कहा कि सलमान ज्यादातर उन हीरोइनों की ओर अट्रैक्ट होते हैं जिनके साथ वह काम करते हैं, जो करीबी माहौल में काम करती हैं और अच्छी दिखती हैं।
हालांकि, चीजें तब बदल जाती हैं जब वे अपने करियर को लेकर सतर्क हो जाते हैं और लाइफ में अपने ऊंचे लक्ष्य निर्धारित कर लेते हैं। बता दें कि अब सलमान का नाम यूलिया वंतूर के साथ जोड़ा जाता है। अब देखना होगा कि ये रिश्ता कब तक चलता है क्या एक्टर अपने इस रिश्ते को नाम देते हैं या फिर और रिश्तों की तरह ही ये रिश्ता भी दम तोड़ देगा।
ये भी पढ़ें: आमिर खान की वो हिट फिल्म, जिसमें एक साथ नज़र आए 37 सुपरस्टार, रिलीज़ होते ही बॉक्स ऑफिस पर मचा दिया था धमाल