बॉलीवुड के दबंग अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) अक्सर किसी न किसी बात को लेकर सुर्खियों में छाए रहते हैं. वहीं, उनके फैंस अक्सर उनसे उनकी शादी के बारे में पूछते रहते हैं. बता दें कि हाल ही में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विकी कौशल (Vicky Kaushal) की शादी होने के बाद एक बार फिर सलमान खान (Salman Khan) के शादी की चर्चाओं ने जोर पकड़ने लगा है. लेकिन आज हम आपको बताने वाले है कि आखिर सलमान खान (Salman Khan) आज तक शादी क्यों नहीं कर पाए.
सलिम खान ने बताई शादी नहीं होने की वजह
बता दें कि सलमान खान (Salman Khan) इस समय 55 साल के हो गए हैं. लेकिन अभी तक उन्होंने शादी नहीं की है. हालांकि ऐसा नहीं है कि उनकी लाइफ में आज तक कोई लड़की नहीं आई. सलमान खान (Salman Khan) का बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों के साथ अफेयर रहा है. लेकिन सलमान खान का रिश्ता किसी के साथ ठीक नहीं पाया. इसके पीछे का कारण बताते हुए सलमान खान (Salman Khan) के पिता सलीम खान (Salim Khan) ने बताया है कि आखिर सलमान खान का रिश्ता किसी लड़की के साथ क्यों नहीं टीक पाया.
संगीता बिजलानी को किया था 10 साल तक डेट
बता दें कि करियर के शुरूआती दिनों में सलमान खान (Salman Khan) का नाम अभिनेत्रि संगीता बिजलानी के साथ जुड़ा था. संगीता बिजलानी (Sangeeta Bijlani) और सलमान खान (Salman Khan) ने एक-दूसरे को लगभग 10 सालों तक डेट किया. इस बीच मीडिया में दोनों की शादी को लेकर भी खबरें चलने लगी थी. लेकिन इस बीच सलमान खान (Salman Khan) एक्ट्रेस सोमी अली के प्यार में पड़ गएं और इन दोनों का रिश्ता टूट गया. फिर ये दोनों अपने-अपने रास्तों पर निकल गए.
ऐश्वर्या राय को लेकर सिरियस थे सलमान
संगीता बिजलानी के अलावा सलमान खान (Salman Khan) विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) को लेकर काफि सिरियस थे. दोनों के लव स्टोरी की शुरुआत ‘हम दिल दे चुके सनम’ के साथ हुई थी. लेकिन इन दोनों का रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाया. इस दौरान ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) ने सलमान खान (Salman Khan) पर हिंसा भी करने का आरोप लगाया था. जिससे सलमान खान कि यह लव स्टोरी भी अधूरी रह गई.
कैटरीना के साथ था अच्छा रिश्ता
इसके बाद सलामन खान (Salman Khan) का नाम कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ जुड़ा था. बताया जाता है कि इन दोनों ने एक दूसरे को काफी दिनों तक डेट भी किया. लेकिन बाद में इन दोनों ने किसी कारण अलग होने का फैसला किया. हालांकि अब भी यह अच्छे दोस्त हैं. बता दें कि कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विकी कौशल (Vicky Kaushal) ने हाल ही में शादी भी किया है.
फराह खान के शो पर हुआ खुलासा
अब सलमान खान के पिता सलीम खान (Salim Khan) ने इस बात का खुलासा किया है कि आखिर क्यों सलमान खान (Salman Khan) का किसी लड़की के साथ रिश्ता नहीं टिक पता है. सलीम खान (Salim Khan) ने बताया कि सलमान की असफल प्रेम कहानी की वजह उनकी मां सलमा खान है. बात कुछ समय पहले की है जब सलमान खान (Salman Khan) ने अपने माता-पिता संग फराह खान के शो ‘मेरे बीच’ में सिरकत की थी. इस दौरान शो में सलीम खान ने सलमान की पर्सनल लाइफ से जुड़े कई राज खोले थे.
सलीम खान ने कही ये बात
दरअसल शो के दौरान फराह खान से बातचीत करते समय सलमान खान (Salman Khan) की मां सलमा ने कहा था कि “सलमान की जितनी भी गर्लफ्रेंड थी उनके साथ सलमान का रिश्ता बहुत ही अच्छा था.” इस पर सलमान के पिता सलीम खान (Salim Khan) ने मजाकिया अंदाज में बोला कि “सलमान का सबसे ज्यादा नुकसान उनकी मां ने ही किया है. उन्होंने कहा कि सलमान जिस भी लड़की को अपनी गर्लफ्रेंड के रूप में पसंद करता है, बाद में उसके अंदर अपनी माँ को ढूँढने लगता है. इस कारण लड़कियां उसे छोड़ चली जाती है.” इसके बाद सलीम ने हंसते हुए कहा कि “सलमान की मां की तरह उसे शायद ही कोई गर्लफ्रेंड प्यार दे सकेगी.