जूही चावला से शादी करने को सलमान थे बेकरार, इस वजह से नहीं बनी बात

बॉलीवुड की क्यूट एक्ट्रेस जूही चावला ने अपने करियर में कई हिट फिल्में अपने नाम किए हैं। वहीं उन्होंने लगभग सभी सुपरस्टार के साथ बड़ी बड़ी फिल्मे भी दी है। लंबे समय तक फिल्मों में अपनी शानदार पारी खेलने वाली जूही चावला ने जय मेहता से शादी की थी।जूही ने अपनी शादी की बात कई दिनों तक सबसे छुपाई रखी थी। शादी के बाद जूही और जय के दो बच्चें हैं। वहीं आज जूही अपनी फैमिली लाइफ एंजॉय कर रही हैं।

जूही के बारे में ये बात कम लोग ही जातने हैं कि सुपरस्टार सलमान खान उन्हें काफी पंसद करते थे। यही नहीं सलमान उनसे शादी भी करना चाहते थे। ये बात खुद एक्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा,जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जूही से शादी के थे सलमान के इरादे

जूही चावला से शादी करने को सलमान थे बेकरार, इस वजह से नहीं बनी बात

हाल ही में सलमान का एक पुराना इंटरव्यू का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सलमान जूही के बारे में बात करते हुए कहते हैं,

‘जूही बहुत ही शानदार हैं। वह बहुत ही स्वीट हैं। मैंने तो उनके पापा से भी पूछा था कि क्या वह जूही की शादी मुझसे करांगे। उन्होंने मना कर दिया था।’

जय के साथ लव स्टोरी का किया था खुलासा

जूही चावला से शादी करने को सलमान थे बेकरार, इस वजह से नहीं बनी बात

जूही चावला ने एक इंटरव्यू में पति जय मेहता के साथ अपनी लव स्टोरी के बारे में बात की थी। उन्होंने बताया था,

‘उनकी और जय की मुलाकात​ फिल्मों में आने से पहले हुई थी। हम एक दूसरे को जानते थे, लेकिन हमारी ज्यादा बात नहीं होती थी। फिर कुछ सालों बाद दोस्तों द्वारा रखी गई एक डिनर पार्टी में हम फिर मिले। यहीं से फिर बातों का सिलसिला शुरू हुआ। ​इसके बाद मैं जहां जाती मुझे जय दिखते। इसके बाद एक बार जय उनके बर्थडे पर एक ट्रक भर के लाल गुलाब लाए। ये देखकर वह शॉक्ड हो गई थीं। फिर साल भर बाद उन्होंने जूही को शादी के लिए प्रपोज कर दिया और साल 1996 में दोनों ने शादी कर ली।’

मेरा नाम दिव्यांका शुक्ला है। मैं hindnow वेब साइट पर कंटेट राइटर के पद पर कार्यरत...