Salman Khan

Salman Khan : फिल्म इंडस्ट्री के मेगास्टार सलमान खान (Salman Khan) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. आज वो जिस मुकाम पर खड़े हैं वहां पर जाने का सपना हर किसी का होता है. उनकी मेहनत और लगन के चलते वो इस मुकाम तक पहुंचे हैं. लेकिन जहां उन्होंने अपने जीवन में इतने अच्छे काम किए हैं वहीं उनका नाम कईं विवादों में जुड़ा हैं. कुछ ऐसे विवाद हैं जो अभी तक उनका पीछा नहीं छोड़ रहे हैं. कभी उनकी फिल्मों के कारण विवाद रहा तो कभी उनकी (Salman Khan) निजी जिन्दगी के कारण उनके जीवन में विवाद रहा हैं. आज हम उनके जीवन के पांच ऐसी गलतियों को बताएंगे जिनके कारण वह अक्सर विवादों में रहे हैं.

1. अफेयर्स के कारण करियर पर प्रभाव

Salman Khan

सलमान (Salman Khan) का नाम कईं एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा है और इसका असर उनके करियर पर भी पड़ा. सलमान का नाम संगीता बिजलानी से लेकर ऐश्वर्या और कैटरीना तक जुड़ा है. ऐसे में जब वह ऐश के साथ प्यार में थे, तब उनके करियर पर काफी प्रभाव पड़ा हैं. ऐश के साथ ब्रेकअप के बाद वह काफी गुस्से वाले हो गए थे, जिसके चलते कई डायरेक्टर और एक्टर्स उनके साथ काम करने में घबराने लगे थे. इसके कारण उनके (Salman Khan) हाथ से कईं शानदार फ़िल्में निकल गई थी. और उनके करियर का ग्राफ नीचे गिरा था.

2. धोखाधड़ी का केस

Salman Khan

साल 2021 में उन पर एक व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी का आरोप भी लग चुका हैं. इतना ही नहीं साथ में उनका बहन अलवीरा समेत 6 अन्य लोगों पर भी इसका आरोप लगा था. ऐसे में वह विवादों के घेरे में आ गए थे. दरअसल चंडीगढ़ के एक व्यक्ति द्वारा उन पर ये आरोप लगाया गया था. 2018 में सलमान (Salman Khan) ने बीइंग ह्यूमन द्वारा ज्वेलरी का स्टोर खोला था, जिसमें उन्होंने करोड़ों रुपए लगाए थे. ऐसे में इसमें गबन का आरोप उन पर लगाया गया था.

3. काला हिरण शिकार

Salman Khan

ये बात साल 1998 की है जब उन पर काला हिरण के शिकार का आरोप लगा था. उनको इसके लिए पांच सालों की सजा भी हो चुकी थी. एक सप्ताह जेल की हवा खाने के बाद उनके सजा खत्म कर दी गई थी. अभिनेता (Salman Khan) को काला हिरण शिकार मामले में राहत मिली थी, जब जोधपुर जिले और सत्र न्यायालय ने उनकी राजस्थान सरकार की मीडिया याचिका को खारिज कर दिया था. हालांकि इसी मामले के कारण उन्हें (Salman Khan) अब लॉरेंस बिश्नोई द्वारा जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं.

4. रिपोर्टर के साथ बदसलूकी

Salman Khan

यह बात तो सभी जानते हैं कि सलमान खान (Salman Khan) फिटनेस के बहुत बड़े दीवाने हैं. उन्हें अक्सर मुंबई की सड़कों पर अपनी ई-साइकिल चलाते देखा जाता हैं. ऐसी ही एक घटना के दौरान सलमान खान बड़ी मुसीबत में फंस गए. एक रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान ने एक वरिष्ठ पत्रकार का सेल फोन छीन लिया और फोन में स्टोर डेटा डिलीट कर दिया. पत्रकार सलमान खान (Salman Khan) का वीडियो रिकॉर्ड करने की कोशिश कर रहा था तभी उन्होंने ये कारनामा कर दिया था.

5. हिट एंड रन केस

Salman Khan

एक और मामला जिसे हम सभी जानते हैं वह मशहूर हिट एंड रन केस है. सलमान खान (Salman Khan) का नाम सितंबर 2002 में हिट एंड रन केस में आया था. जब उनकी जिन्दगी में तूफ़ान आ गया था. इस दुर्घटना में फूटपाथ पर सो रहे कई लोगों की मौत हो गई थी. मुंबई की एक सत्र अदालत ने सलमान को गैर इरादतन हत्याकांड का दोषी ठहराया था. उन्हें पांच साल की सज़ा सुनाई गई थी. हालाँकि उन्हें (Salman Khan) उसी दिन उच्च न्यायालय से ज़मानत मिल गई थी. इसके साथ ही बॉम्बे हाईकोर्ट ने 2015 में अभिनेता को सभी अपराधों से मुक्त कर दिया था.

यह भी पढ़ें : बिग बॉस 18 के सेट पर पहुंचे सलमान खान, कंटेस्टेंट के सामने हुए भावुक, बोले – ‘मैं मरने वाला हूं लेकिन…’

"