Salman Khan

Salman Khan: कोई भी प्रेमकहानी यूं ही खास नहीं होती, उससे कुछ मुश्किलें तो कई खूबसूरत यादें भी जुड़ी होती है। सलमान खान और ऐश्वर्या राय की लवस्टोरी भी कुछ इस तरह ही है। इन दोनों के प्यार के बारे में हर कोई जानता है। हालांकि इस जन्म में तो दोनों साथ नहीं आ सकते। लेकिन जब इनके प्यार के किस्से शुरू हुए थे तो लगा था कि ये कहानी लंबी चलने वाली है, लेकिन जल्द ही दोनों के रास्ते अलग हो गए।

आज हम इस आर्टिकल में आपको सलमान खान (Salman Khan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की उन 3 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था।

1.हम दिल दे चुके सनम

Salman Khan-Aishwarya Rai
Salman Khan-Aishwarya Rai

हम दिल दे चुके सनम ऐश्वर्या राय की पहली हिंदी फिल्म थी। ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। फिल्म का बजट 16 करोड़ रुपये था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर 51 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। इस फिल्म के सेट पर ही सलमान खान (Salman Khan) और ऐश्वर्या के प्यार की शुरुआत हुई थी।

दोनों करीब आए और ऑन स्क्रीन भी इस जोड़ी ने लोगों के दिलों पर राज किया। हम दिल दे चुके सनम ऐश्वर्या के लिए इसलिए भी खास है क्योंकि सलमान के साथ फिल्म में काम करके उन्हें अपनी बॉलीवुड की पहली सुपरहिट फिल्म मिली थी। इससे पहले रिलीज हुई उनकी दोनों फिल्में फ्लॉप रही थीं।

2.ढाई अक्षर प्रेम के

Salman Khan-Aishwarya Rai-Abhishek Bachchan
Salman Khan-Aishwarya Rai-Abhishek Bachchan

90 के दशक में सलमान खान (Salman Khan) और ऐश्वर्या राय की जोड़ी हिट थी। दोनों के अफेयर के भी खूब चर्चे थे। कथित रिलेशनशिप के दौरान ही ये दोनों हम दिल दे चुके सनम में नजर आए थे। जिसके बाद सलमान खान ने ऐश्वर्या राय की फिल्म ढाई अक्षर प्रेम के मैं कैमियो रोल किया था।

यह फिल्म साल 2000 में आई थी। इसमें ऐश्वर्या के साथ अभिषेक बच्चन थे। फिल्म रोमांटिक लवस्टोरी थी। इसी में सलमान खान भी कुछ देर के लिए आए थे। हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। फिल्म को राज कंवर ने डायरेक्ट किया था।

3.हम तुम्हारे हैं सनम

Salman Khan-Aishwarya Rai
Salman Khan-Aishwarya Rai

सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म हम तुम्हारे हैं सनम में ऐश्वर्या राय ने गेस्ट का रोल प्ले किया था। इस फिल्म में शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित नजर आए थे। सलमान ने माधुरी के दोस्त की भूमिका अदा की थी। फिल्म में वे सूरज के किरदार में नजर आए। शाहरुख फिल्म में राधा (माधुरी दीक्षित) के पति गोपाल के रोल में थे, जो राधा और सूरज की दोस्ती पर शक करता है।

वहीं फिल्म में ऐश्वर्या सूरज की प्रेमिका सुमन की भूमिका में नजर आईं थीं। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म का बजट करीब 12 करोड़ रुपये था। फिल्म ने 34.76 करोड़ की कमाई कर सभी को खुश कर दिया था।

ये भी पढ़ें: राधिका अंनत की शादी के 2 महीने बाद ही अंबानी परिवार में गूंजी बेटे की किलकारी, खास मौके पर घर में मनाया गया जश्न

MS Dhoni के 2 चेलों ने बढ़ाई टीम इंडिया की मुश्किल, चुनकर 1-1 भारतीय गेंदबाज की लगाई लंका

"