Salman Khan ने किया बड़ा खुलासा, इस शख्स को मिलेगी संपत्ति
Posted inबॉलीवुड

Salman Khan का बड़ा फैसला, अगर नहीं हुई शादी तो इस शख्स को मिलेगी उनकी 2255 करोड़ की संपत्ति

Salman Khan का बड़ा फैसला, अगर नहीं हुई शादी तो इस शख्स को मिलेगी उनकी 2255 करोड़ की संपत्ति

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) अपनी एक्टिंग से सभी फैंस के दिलों में राज करते आ रहे हैं। वह फिल्म इंडस्ट्री के उन एक्टरों में शुमार हैं जिन्होंने, कई एक्टरों का करियर सफल बनाने में मदद की है। लेकिन सलमान अभी तक कुंवारे है। ये बात उनके फैंस को नहीं भाती है। जिसको लेकर लोग उनसे अक्सर उनकी शादी को लेकर सवाल करते रहते हैं। हाल ही में एक बार फिर से उनसे यह सवाल पूछा गया कि अगर उनकी शादी नहीं होती है तो उनके करोड़ों की संपत्ति का मालिक कौन होगा। इसका जवाब देते हुए सलमान ने उस शख्स का नाम बताया है जो संपत्ति का मालिक होगा।आइये जानते है।

अनाथ बच्चों के नाम होगी सपंत्ति

Salman Khan का बड़ा फैसला, अगर नहीं हुई शादी तो इस शख्स को मिलेगी उनकी 2255 करोड़ की संपत्ति

बॉलीवुड इंडस्ट्री में सलमान खान(Salman Khan) को बड़े पर्दे पर एक्टिंग के जरिए लोगों के दिलों में जगह बनाते हुए तो देखा है। लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ में भी सलमान खान वहीं सोच रखते है। वह काफी डाउन टू अर्थ किस्म के इंसान है। हाल ही में उनसे एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि वह अपनी प्रॉपर्टी का मालिक किसे बनाएंगे तो सवाल का जवाब देते हुए सलमान ने कहा कि वह अपनी करोड़ों की संपत्ति को अनाथ बच्चों में दान कर देंगे।

The Atonement! How Salman Khan Built Being Human To Help Thousands - Businesstoday

आपको बता दें कि सलमान (Salman Khan) बीइंग ह्यूमन नाम की एक नॉन प्रॉफिट आर्गेनाइजेशन चलाते हैं। जो अनाथ बच्चों के लिए काम करती है उनका कहना है कि वह अपनी सारी प्रॉपर्टी अनाथ बच्चों के नाम कर देंगे जिनका कोई नहीं है सलमान खान उन बच्चों के सहायक बनेंगे। यानी कि उनके 2255 करोड़ रुपये की संपत्ति अनाथ बच्चों को दी जाएगी।

Salman Khan का बड़ा फैसला, अगर नहीं हुई शादी तो इस शख्स को मिलेगी उनकी 2255 करोड़ की संपत्ति

सलमान के पास है आलीशान फॉर्म हाउस

Front View Of Salman Khan Panvel Farmhouse | House Design, House, Outdoor Decor
बता दें सलमान खान(Salman Khan) के पास करोड़ों की प्रॉपर्टी के साथ साथ उनके पास एक आलीशान फार्म हाउस है। जो जिसकी कीमत करोड़ों में है।सलमान के पास जो फ्लैट है, उसे उन्होंने करीब 30 करोड़ रुपए में खरीदा है। इसके अलावा एक पनवेल में भी उनका एक आलीशान फॉर्म हाउस है। जो दिखने में भी बहुत सुंदर है जो करीब 100 एकड़ का है।

इन फिल्मों में नजर आएंगे सलमान

Salman Khan का बड़ा फैसला, अगर नहीं हुई शादी तो इस शख्स को मिलेगी उनकी 2255 करोड़ की संपत्ति

सलमान खान (Salman Khan) की हर फिल्म ज्यादातर सुपरहिट रही और बॉक्स ऑफिस पर उसने करोड़ों की कमाई की है। बता दें सलमान खान अब पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) के साथ कभी ईद कभी दिवाली और जैकलिन फर्नांडीस के साथ किक 2 में नजर आएंगे। इसके बाद नो एंट्री के पूरा होने के बाद वह बजरंगी भाईजान के सीक्वल की शूटिंग शुरू करेंगे।