59 की उम्र में नशेड़ी बने सलमान खान, दारू पीकर आमिर खान के घर मचाया उधम, Video हुआ वायरल

Salman Khan: बॉलीवुड में अगर खान की बात करें तो सबसे पहले सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान का नाम जेहन में आता है। बॉक्स ऑफिस पर इन सितारों के लिए गजब की दीवानगी देखने को मिलती है। हालांकि, तीनों ही अपनी उम्र के 60वें पड़ाव पर हैं, लेकिन इस दहलीज को सबसे पहले आमिर खान छूने जा रहे हैं।

जी हां, होली वाले दिन यानि 14 खान को आमिर अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। इससे पहले सलमान खान (Salman Khan) टाइट सिक्योरिटी के बीच अपने दोस्त को बर्थडे विश करने पहुंचे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

आमिर के घर पहुंचे Salman Khan

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) 

आमिर खान के 60वें जन्मदिन से पहले उनके घर पर सलमान खान (Salman Khan) की मौजूदगी ने इस बात का एहसास करा दिया कि ये बर्थडे उनके लिए कुछ खास होने वाला है। जिसका जश्न मनाने के लिए सलमान खान और शाहरुख खान आमिर के घर पहुंचे। जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

दरअसल इन तीनों खान को एक साथ बहुत ही कम देखा जाता है। बता दें कि आमिर के घर के बाहर की कई तस्वीरें सामने आई हैं। जिसमें सलमान खान को आमिर की बिल्डिंग से बाहर निकलते हुए देखा गया और बाद में वह अपनी कार के अंदर नजर आए।

आमिर के घर फुल टशन में नजर आए Salman Khan

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Snehkumar Zala (@snehzala) 

सलमान खान (Salman Khan) की आमिर के घर की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। आमिर के घर जाते हुए भाईजान काफी सीरियल मूड में नजर आए। एक्टर तस्वीर में व्हाइट बेस में ब्लैक कलर के प्रिटेंज शर्ट पहने फुल टशन में नजर आए। कार में सलमान खान के पीछे सीट पर उनकी सिक्योरिटी के लोग बैठे हुए थे।

सलमान की कार जैसे ही आमिर के बांद्रा वाले घर के बाहर पहुंची तो सिक्योरिटी को और भी टाइट कर दिया गया। सलमान को देखकर कुछ फैंस का कहना था कि भाईजान नशे में हैं उन्होंने शराब पी रखी है। रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान के अलावा शाहरुख खान भी देर रात आमिर के घर पहुंचे थे।

Salman Khan की फिल्म का बनेगा सीक्वल!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) 

आमिर खान के घर सलमान खान (Salman Khan) और शाहरुख खान के अलावा फेमस डायरेक्टर राज कुमार संतोषी भी घर के बाह कार में बैठे नजर आए। जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जिसके बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि अंदाज अपना-अपना फिल्म का सिक्वल बनाने के लिए स्टार्स और फिल्म के डायरेक्टर ने मुलाकात की है।

बता दें कि बॉलीवुड में तीनों खान की जबरदस्त केमिस्ट्री है। न सिर्फ फैंस के दिलों में इनका जादू चलता है, बल्कि आपस में भी तीनों खान काफी क्लोज है और एक-दूसरे के साथ हमेशा खड़े नजर आते हैं।

ये भी पढ़ें: RJ महवेश की वो 10 आदतें जिन पर लट्टू हो गए युजवेंद्र चहल, धनश्री वर्मा को भी दिया छोड़!

बुमराह-शमी की वजह से सिर्फ रणजी बॉलर बनकर रह गए ये 2 गेंदबाज, टीम इंडिया में नहीं मिल पा रहा डेब्यू