Salman-Khan-Bhaijaan-Is-Ready-To-Destroy-Cinema-Halls

Salman Khan: बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं। एक्टर ने अपनी मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है। इन दिनों एक्टर बिग बॉस 18 को होस्ट कर रहे हैं। बीते साल सलमान खान की 2 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थीं। किसी का भाई किसी की जान और टाइगर 3। हालांकि दोनों फिल्में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थीं। इस बीच एक्टर का नाम किसी न किसी प्रोजेक्ट से जुड़ ही जाता है। लेकिन सलमान खान (Salman Khan) ने अभी तक अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया है। चलिए आपको बताते हैं कि सलमान किन-किन फिल्मों में नजर आ सकते हैं।

1.सिंकदर

Salman Khan
Salman Khan

सलमान खान (Salman Khan) के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करें तो इन दिनों वह वह अपनी अपकमिंग फिल्म सिंकदर की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म को साल 2025 में ईद के मौके पर रिलीज किया जाएगा। खबरें तो ये भी हैं कि साल 27 दिसंबर को सलमान खान के जन्मदिन पर फिल्म का पोस्ट रिलीज किया जा सकता है।

2.शेर खान

सलमान खान (Salman Khan) अपनी फिल्म शेर खान को लेकर भी चर्चा में हैं। बता दें कि ये फिल्म बीते 12-13 सालों से अपनी वीएफएक्स को लेकर अटकी हुई है। लेकिन अब उनके भाई सोहेल खान ने 13 साल पहले किए वादे के अनुसार इसका ऐलान कर दिया है। कहा जा रहा है कि साल 2025 में इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी। इस जंगल एडवेंचर फिल्म को 2026 में लाने की प्लानिंग चल रही है। इसे सोहेल खान डायरेक्ट कर रहे हैं।

3.द बुल

Salman Khan
Salman Khan

सलमान खान (Salman Khan) की तीसरी फिल्म का नाम द बुल है। ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म ऑपरेशन कैक्टस पर आधारित होगी। इसमें भाईजान ब्रिगेडियर फारूख बलसारा का रोल करेंगे। इस फिल्म में 25 साल बाद सलमान खान और करण जौहर साथ काम करेंगे। हालांकि फिल्म की रिलीज डेट को लेकर काफी चर्चा चल रही है। वहीं बीते दिनों खबर आई थी कि पैसों को लेकर मामला फंस रहा है। तो इसकी शूटिंग कब होगी और रिलीज कब अब तक कुछ पता नहीं।

4.कबीर खान संग फिल्म

सलमान खान (Salman Khan) कबीर खान के साथ पहले भी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। जिसमें एक था टाइगर, बजरंगी भाईजान और ट्यूबलाइट शामिल है। लेकिन ऐसी चर्चा है कि दोनों किसी प्रोजेक्ट के लिए दोबारा साथ आ सकते हैं। कबीर ने सलमान को एक फिल्म भी ऑफर की है। अगर सलमान को आइडिया अच्छा लगा तो वह इस फिल्म में नजर आ सकते हैं।

5.मुरुगाडॉस के साथ फिल्म

Salman Khan
Salman Khan

सलमान खान (Salman Khan) गजनी के डायरेक्टर ए.आर.मुरुगाडॉस के साथ भी फिल्म कर सकते हैं। चर्चा है कि इस एक्शन फिल्म को यूरोप के अलग-अलग देशों में शूट किया जाएगा। कहा जा रहा है कि इस फिल्म का बजट 400 करोड़ रुपये के आसपास होगा। खबर तो ये भी है कि इस फिल्म की शूटिंग साल 2024 में शुरू हो जाएगी, जबकि 2025 में इसे रिलीज कर दिया जाएगा।

6.दबंग 4

सलमान खान (Salman Khan) दबंग 4 में भी नजर आएंगे। बता दें कि इस बार इस फिल्म को बनाने के लिए सलमान ने जवान के डायरेक्टर एटली को अप्रोच किया है। इस फिल्म में उनका रोल कुछ अलग होने वाला है। सलमान खान इसे पैन इंडिया फिल्म फ्रेंचाइज बनाना चाहते हैं। ऐसे में एटली पर ये जिम्मेदारी सौंपी गई कि वो किसी डायरेक्टर को लेकर आए। वहीं सलमान इसे अरबाज के साथ मिलकर प्रोड्यूस करेंगे।

7.सूरज बड़जात्या संग फिल्म

बीते कुछ वक्त से चर्चा है कि सलमान खान (Salman Khan) सूरज बड़जात्या के साथ वापसी कर रहे हैं। पहले इनकी फिल्म का नाम प्रेम की शादी बताया जा रहा था। लेकिन अब दोनों ही इस पर दोबारा काम नहीं करने वाले। तो कोई नई फिल्म बनाई जाएगी। लेकिन ये फिल्म कब शुरू होगी इसे लेकर कोई जानकारी नहीं है।

8.किक 2

Salman Khan
Salman Khan

बीते साल ये बात कंफर्म हो चुकी है कि सलमान खान (Salman Khan) की किक 2 बनने वाली है। ये बात खुद प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने बताई थी। हालांकि ये फिल्म कब तक आएगी इसे लेकर अभी कोई अपडेट सामने नहीं आया है। ऐसे में अब हर किसी को इंतजार है कि ये फिल्म कब शुरू होगी।

9.सफर

Salman Khan
Salman Khan

सनी देओल की एक फिल्म आने वाली है जिसका नाम सफर है। इस फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) का एक्सटेंडेड कैमियो होने की बात कही जा रही है। इस फिल्म में सनी के साथ सिमरन बग्गा भी नजर आने वाली हैं। अगले कुछ महीनों में इस फिल्म को रिलीज कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: हल्दी के बाद शादी के मंडप पर भी चुम्मा – चाटी, अनुराग कश्यप की बेटी ने किया हिन्दू धर्म का अपमान