Salman-Khan-Broke-His-Silence-On-Having-31-Years-Of-Age-Gap-With-Rashmika-Mandana

Salman Khan: सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिंकदर का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फैंस फिल्म के ट्रेलर को खूब पसंद कर रहे हैं। बता दें कि इस फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) और रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म के ट्रेलर में दोनों की जोड़ी और केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आई है। इस बीच अब भाईजान ने रश्मिका संग अपने एज गैप को लेकर बात की है। चलिए आपको बताते हैं क्या कहा एक्टर ने।

सिकंदर के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में नजर आए Salman Khan

 

View this post on Instagram

 

A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan) 

सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म सिंकदर का ट्रेलर 23 मार्च को लॉन्च हुआ। इस मौके पर फिल्म की पूरी स्टार कास्ट पहुंची। पिता सलीम खान भी इस मौके पर नजर आए। काजल अग्रवाल से लेकर रश्मिका मंदाना, सत्यराज, शरमन जोशी, अंजनि धवन भी स्पॉट हुए। ट्रेलर लॉन्च इवेंट में मीडिया से किसी शख्स ने सलमान खान से रश्मिका के बीच 31 साल के अंतर पर सवाल किया तो एक्टर ने सबकी बोलती बंद कर दी। जिसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

रश्मिका संग एज गैप पर Salman Khan ने तोड़ी चुप्पी

रश्मिका मंदाना संग एज गैप को लेकर सलमान खान (Salman Khan) ने कहा कि कभी-कभी ऐसी गड़बड़ हो जाती है कि छह-सात रात सोए नहीं। फिर सोशल मीडिया वाले पीछे पड़ जाते हैं और उनको दिखाना पड़ता है कि भाई अब तक है। एक्टर ने कहा, ‘फिर बोलते हैं 31 साल का एज डिफरेंस है हीरोइन और मुझमें, अरे जब हीरोइन को दिक्कत नहीं है, हीरोइन के पापा को दिक्कत नहीं है, तुमको क्यों दिक्कत है भाई? इनकी शादी होगी, बच्ची होगी, तो उनके साथ भी काम करेंगे, मम्मी की परमिशन मिल ही जाएगा।’ इस मोमेंट पर रश्मिका मंदाना को मुस्कुराते हुए देखा गया।

‘माही भाई की स्टंपिंग…’ MI के खिलाफ 4 विकेट लेने वाले नूर अहमद बने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’, सूर्या की विकेट उड़ाया मजाक!

30 मार्च को रिलीज होगी Salman Khan की फिल्म

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) 

बता दें कि सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म सिंकदर 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। हालांकि ट्रेलर को तो लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। कुछ को ये पसंद आया और कुछ ने इसे बेकार बताया और कुछ पुरानी फिल्मों से कम्पेयर करने लगे। एआर मुरुगादॉस की डायरेक्टेड फिल्म से फैंस को काफी उम्मीद है। फिल्म रिलीज होने में अब ज्यादा टाइम नहीं बचा है। अब देखने वाली बात होगी कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करती है।

ये भी पढ़ें: गर्भपात का दर्द, फिर बॉयफ्रेंड का धोखा नहीं सह पाई ये एक्ट्रेस, अपने पीछे छोड़ा छह पन्नों का सुसाइड नोट