Salman Khan
Salman Khan

Salman khan: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman khan) ने अहमदाबाद विमान हादसे के बाद मुंबई में अपना इवेंट कैंसिल कर दिया है। आज 12 जून को सलमान का मीडिया के संग मुंबई के एक होटल में इवेंट था, लेकिन घटना की जानकारी मिलते ही भाईजान ने इवेंट कैंसिल कर दिया। तो चलिए आगे जानते हैं सलमान ने ऐसा क्या बयान दिया जिससे इंटरनेट पर मच गई सनसनी?

Salman khan ने क्या कहा?

दरअसल, सलमान खान (Salman khan) और इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग के बीच एक इवेंट होना था, लेकिन अहमदाबाद विमान हादसे के बाद इस इवेंट को रद्द कर दिया गया है। इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग के संस्थापक ईशान लोखंडे ने भी इस पर बयान जारी किया है। घटना पर ईशान कहते हैं कि आज हमें इस दुखद घटना के बारे में पता चला। सूत्रों की मानें तो घटना पर सलमान का कहना है कि इस समय जश्न मनाना ठीक नहीं है क्योंकि ये घटना बहुत गंभीर है और पूरा देश इससे दुखी है।

Also Read...ये 5 भोजपुरी एक्ट्रेस उतार चुकी हैं कैमरे के आगे साड़ी, तस्वीरें देख आपके भी तन-बदन में लग जाएगी आग

”इस दुख की घड़ी में देश के साथ खड़े हैं”

Salman Khan
Salman Khan

ईशान ने कहा कि इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग और सलमान खान (Salman khan) इस दुख की घड़ी में देश के साथ खड़े हैं। हमारी पूरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं प्रभावित परिवारों के साथ हैं। हमने संयुक्त रूप से इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है और बाद की तारीख तय करने का फैसला किया है। उल्लेखनीय है कि आज 12 जून को गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। यह विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था, जिसमें 242 लोग सवार थे।

कई लोगों की मौत

इस घटना से पूरा देश बेहद दुखी है और हर कोई पीड़ितों के लिए प्रार्थना कर रहा है। आम लोगों से लेकर फिल्मी सितारों तक सभी ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के मुख्यमंत्री से बात की है और सभी केंद्रीय सहायता का वादा किया है। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि इस हादसे में कितने लोगों की जान गई है, लेकिन आशंका है कि इस घटना में कई लोगों की मौत हुई है।

Also Read...लीडस् टेस्ट से बाहर हुए ऋषभ पंत, नितीश – नायर को भी नहीं मिली जगह, कप्तान शुभमन ने फाइनल की प्लेइंग XI

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...