Bhairavi Vaidya: फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आ रही है। बता दें कि फिल्म इंडस्ट्री और टीवी की दुनिया की जानी-मानी अदाकारा भैरवी वैद्य (Bhairavi Vaidya) का निधन हो गया है। भैरवी वैद्य के अचानक निधन पर फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ टीवी इंडस्ट्री में भी दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। एक्ट्रेस ने 67 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। भैरवी ने सलमान खान-(Salman Khan) ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai)-अनिल कपूर (Anil Kapoor) जैसे बड़े-बड़े सितारों के साथ काम किया था।
नहीं रहीं Bhairavi Vaidya
बता दें कि भैरवी वैद्य (Bhairavi Vaidya) के निधन की खबर को उनकी को-स्टार सुरभि दास (Surabhi Das) ने कंफर्म किया है। दोनों ने सीरियल ‘नीमा डेन्जोंगपा’ में साथ काम किया था। सुरभि ने भैरवी वैद्य की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने सीरियल ‘नीमा डेन्जोंगपा’ के सेट पर भैरवी के साथ शानदार वक्त बिताया था। एक्ट्रेस की मौत ने शो की स्टारकास्ट को स्तब्ध कर दिया है। हर कोई भैरवी को याद कर इमोशनल हो रहा है। उनके साथ बीते अच्छे लम्हों को याद कर गमगीन हो रहा है।
45 साल से कर रही थीं एक्टिंग
भैरवी वैद्य (Bhairavi Vaidya) साल से एक्टिंग की दुनिया में काम कर रही थीं। वो कई गुजराती, हिंदी फिल्मों और टीवी शोज में नजर आईं थीं। भैरवी ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘ताल’ से की थी और इसमें भैरवी ने जानकी का रोल निभाया था। इतना ही नहीं भैरवी ने सलमान खान (Salman Khan) के साथ भी स्क्रीन शेयर की थी। सलमान खान की फिल्म ‘चोरी-चोरी चुपके-चुपके’ में भैरवी नजर आई थीं। हालांकि फिल्म में उनका साइड रोल था।
इस वजह से दुनिया को कहा अलविदा
बता दें कि सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक भैरवी वैद्य (Bhairavi Vaidya) कैंसर जैसी भयंकर बीमारी से जूझ रही थी जिस कारण अचानक उनका निधन हो गया है। सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स नम आंखों से एक्ट्रेस को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। एक्टर प्रतीक गांधी (Prateek Gandhi) ने भैरवी की मौत पर शोक जाहिर किया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे उनके साथ वेंटिलेटर में काम करने का मौका मिला। हमारे बीच अच्छा बॉन्ड था। उनका मुस्कुराता हुआ चेहरा नहीं भूल पाऊंगा। भैरवी ने भले ही दुनिया को अलविदा कह दिया हो लेकिन फैंस के दिलों में वो हमेशा जिंदा रहेंगी।
ये भी पढ़ें: LIVE मैच में ड्रेसिंग रूम में स्मोकिंग करते हुए कैमरे में कैद हुए ग्लैन मैक्सवेल, VIDEO हुआ वायरल
ये भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह और शाहीन अफरीदी में से कौन है सबसे खूंखार? इरफान पठान ने बताया चौंकाने वाला नाम