Salman-Khan-Dad-Salim-Give-Threat-To-Bishnoi

Salman Khan : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) पर काले हिरण के शिकार में शामिल होने का आरोप लगा है. इस मामले में जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान को धमकी दी है और कहा है कि वे माफ़ी मांगें हैं, नहीं तो इसके गंभीर नतीजे भुगतने को तैयार रहें. बिश्नोई का कहना है कि सलमान ने काले हिरण को मारकर उनके समुदाय का अपमान किया है.

इसके चलते सलमान को लंबे समय से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. हालाँकि, उनको Y+ सिक्योरिटी दी जा चुकी हैं. इस बीच सलमान (Salman Khan) के पिता सलीम खान ने इन आरोपों को झूठा बताते हुए कहा है कि सलमान ने कभी किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया.

Salman Khan  के पिता सलीम खान ने दिया बयान

Salman Khan

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के पिता सलीम खान ने हाल ही में एक मीडिया को इंटरव्यू दिया था. जिसमें जोधपुर के बिश्नोई समाज द्वारा सलमान पर लगाए जा रहे आरोपों का उन्होंने खंडन किया हैं. बॉलीवुड के मशहूर राइटर सलीम खान ने अपने इस इंटरव्यू में सलमान खान पर लगे काले हिरण शिकार मामले को लेकर बयान देकर सुर्खियाँ बटोरी हैं.

उन्होंने कहा कि सलमान ने किसी को नहीं मारा है. सलमान (Salman Khan) और लॉरेंस बिश्नोई के साथ चल विवाद को लेकर सलीम खान ने इन खबरों को खारिज करते हुए कहा है कि सलमान ने कभी किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया, यहां तक ​​कि उन्होंने कभी एक कॉकरोच को भी नहीं मारा.

सलीम खान ने लॉरेश बिश्नोई को दी धमकी?

Salman Khan

सलमान खान (Salman Khan) के पिता सलीम खान ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि उनके बेटे सलमान खान से वो पहले ही पूछ चुके हैं. सलीम ने कहा कि इस केस में उनका बेटा सलमान बेकसूर हैं. वहीं सलीम खान से पूछा कि एक खबर चल रही है कि बाबा सिद्दकी की हत्या कर दी गई क्योंकि वह सलमान को लॉरेंस बिश्नोई से बचाने की कोशिश कर रहे थे.

इस पर सलमान (Salman Khan) के पिता बोले, ‘पुलिस भी सलमान और मेरे पूरे परिवार की सुरक्षा कर रही है. इसमें क्या है? हर कोई चाहता है. जिंदगी जो है, कभी भी जा सकती है और किसी की भी जा सकती है.

सलमान को बताया बेकसूर

Salman Khan

सलीम खान ने जाहिर तौर पर दुख जताते हुए कहा, ‘सलमान (Salman Khan) ने कितने दोस्त हैं और कितने लोगों की ज़िंदगी बचाई है.’ सलीम खान ने सलमान खान को बेगुनाह बताते हुए कहा कि उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है. साथ ही उन्होंने दुख जताते हुए कहा, ‘क्या आपने कोई गुनाह होता देखा है? क्या आपके पास कोई जानकारी या कोई जांच है? सलमान ने तो कभी बंदूक का भी इस्तेमाल नहीं किया. फिर भी इस केस को लेकर सलमान ने कई दिन जोधपुर जेल में भी बिताए थे.’ फिलहाल सलमान खान (Salman Khan) अपने काम पर लौट आए हैं.

60 सुरक्षा कर्मियों के बीच सलमान खान से शुरू की शूटिंग

Salman Khan

वहीं अगर सलमान खान (Salman Khan) के वर्कफ्रंट कि बात करें तो इन दिनों वो अपने रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. जान से मारने की धमकियों के बीच हाल ही में सलमान (Salman Khan) ने ‘वीकेंड का वार’ की पूरी शूटिंग की. इस दौरान उनकी सिक्योरिटी का पूरा ध्यान रखा गया. साथ ही सेट पर 60 से अधिक सुरक्षा कर्मियों नने उनकी सुरक्षा की थी. और सेट पर किसी को भी एक जाने नहीं दिया गया था.

यह भी पढ़ें : W,W,W,W,W टीम इंडिया के खराब प्रर्दशन के बीच दीपक चाहर ने लगाई विकेट्स की झड़ी, 98 रन पर सिमटा दी पूरी टीम

"