Salman Khan: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की मुश्किल कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक्टर को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। इस बार धमकी देने वाले ने दो करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की है। उसने मुंबई पुलिस को मैसेज भेजा है। पुलिस ने बताया कि मैसेज में लिखा था कि अगर दो करोड़ रुपए नहीं मिले तो सलमान खान (Salman Khan) को मार दिया जाएगा। हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि धमकी किसने दी है। मुंबई के वर्ली पुलिस स्टेशन में एक अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जिसके बाद सलमान को लेकर एक ज्योतिषी ने भी काफी कुछ कहा है।
Salman Khan को लेकर ज्योतिष ने कही ये बात
बता दें कि सलमान खान (Salman Khan) का जन्म 27 दिसंबर 1965 को दोपहर 2:30 बजे इंदौर के मध्यप्रदेश में हुआ है। उनकी कंडली मेष लग्न तथा कुंभ राशि की है। जिसके द्वितीय भाव में राहु, तृतीय भाव में बृहस्पति, अष्टम भाव में बुध तथा केतु और नवम भाव में सूर्य हैं। वहीं दशम भाव में मंगल का रुचक महापुरुष योग तथा कुलदीपक योग बना है। साथ ही शुक्र भी विराजमान है, एकादश भाव में चंद्र तथा शनि विराजमान है। वहीं कुंडली में लग्न का स्वामी मंगल दशम भाव में उच्च राशि का है। जिसके कारण सलमान को बॉडी बिल्डिंग का शौक है।
बढ़ने वाली है Salman Khan की परेशानी
ज्योतिष का कहना है कि सलमान खान (Salman Khan) की कुंडली में सिंतबर 2021 से बुध की महादशा शुरू हुई है और इस समय बुध महादशा में केतु के अंतर्दशा चल रही है जो कि जनवरी 2025 तक रहेगी। बुध अष्टम भाव में है और केतु से पीड़ित है। ऐसे में अचानक ही बड़ी परेशानी का योग बन रहा है। वहीं तृतीय भाव का स्वामी जब अष्टम भाव में चला जाता है तो यह मृति नामक योग बनता है. जिसके फलस्वरुप जातक के मित्र बंधुओं को हानि उठानी पड़ती है या फिर उनका सहयोग मिलना बंद हो जाता है।
Salman Khan पर चल रही शनि की साढ़ेसाती
बता दें कि कुंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती का दूसरा चरण चल रहा है। ये चरण सलमान खान (Salman Khan) की कुंडली के लिए एक नकारात्मक प्रभाव बना रहा है जिसके कारण मानसिक द्वंद्व और अचानक किसी प्रकार के डिप्रेशन चिंता का योग बन रहा है। जनवरी 2025 तक केतु की अंतर्दशा बताती है कि एक्टर को आरामदायक माहौल मिलना कठिन है और मार्च 2025 तक शनि की साढ़ेसाती का दूसरा चरण बताता है उन्हे मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ये समय एक्टर के लिए अच्छा नहीं कहा जाएगा। हालांकि कोई भी सलमान खान को नुकसान नहीं पहुंचा पाएगा। लॉरेंस बिश्नोई अपने इरादों में कामयबा नहीं हो पाएगा। लेकिन एक्टर के लिए कुछ साल उतार-चढ़ाव भरे रहेंगे।
ये भी पढ़ें: ससुराल वालों के लिए धनलक्ष्मी बनी ये 7 टीवी हसीनाएं, पति को दिलाई खूब दौलत और शोहरत