हॉलीवुड डेब्यू में हुई सलमान खान की किरकिरी, पहली इंटरनेशनल फिल्म में मिला ऑटो ड्राइवर का घिसा-पीटा रोल

Salman Khan: बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान इन दिनों हॉलीवुड फिल्म की भी शूटिंग कर रहे हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो सऊदी अरब का बताया गया। जिसमें सलमान स्पैनिश फिल्म की शूटिंग करते नजर आ रहे हैं। इस फिल्म को रोड्रिगो गुरेरो डायरेक्ट कर रहे हैं। इस वीडियो सलमान खान (Salman Khan) का लुक भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह ऑटो ड्राइवर के रोल में नजर आ रहे हैं।

Salman Khan को हॉलीवुड फिल्म में मिला रोल

Salman Khan
Salman Khan

हाल ही में सलमान खान (Salman Khan) का एक वीडियो उनके फैन पैज द्वारा शेयर किया गया है। जिसमें वह भारतीय ऑटो ड्राइवर के कॉस्ट्यूम में नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में उनके साथ संजय दत्त भी नजर आ रहे हैं। बता दें कि सलमान और संजय का एक ऑनलाइन वीडियो लीक हो गया है। जिसमें दोनों स्टार कथित तौर पर 2021 की अर्जेंटीना की फिल्म सेवन डॉग्स के रीमेक के लिए सऊदी अरब की सड़कों पर अपने कैमियो की शूटिंग कर रहे हैं। ये फिल्म देसी नहीं बल्कि विदेशी होगी।

ऑटो ड्राइवर के रोल में नजर आए Salman Khan

वायरल वीडियो में सलमान खान (Salman Khan) को खाकी वर्दी पहने एक ऑटो-रिक्शा के पास खड़े देखा जा सकता है। सलमान, संजय दत्त संग, क्रू मेंबर्स के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं। सलमान ने चेकर्ड शर्ट पहने और कॉलर के नीचे लाल रूमाल रखे दिख रहे हैं, जबकि संजय दत्त ने नेवी ब्लू सूट पहन रखा है। एक एक्स यूजर ने अपने हैंडल पर इस वीडियो को शेयर किया है। जिसे उसने कैप्शन दिया, “भाई और बाबा हॉलीवुड फिल्म के लिए कैमियो शूट करने के लिए सऊदी अरब में हैं।”

ग्लोबल ऑडियंस के लिए बन रही फिल्म

Salman Khan
Salman Khan

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के निर्मात ग्लोबल ऑडियंस के लिए इस प्रोजेक्ट को तैयार कर रहे हैं। खबरें हैं कि सऊदी में मेकर्स ने धारावी का सेट लगाया है। साथ ही वहां मुंबई और उसके कुछ इलाकों का भी सेट तैयार किया गया है। यही सलमान खान (Salman Khan) शूटिंग कर रहे हैं। हालांकि ये अभी साफ नहीं है कि भाईजान इसमें ऑटो ड्राइवर के रोल में हैं या फिर किसी एजेंट के। इसे लेकर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं। इस सीन को अमेरिकन थ्रिलर फिल्म से जुड़ा बता रहे हैं। खैर अभी तक इस फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। ऐसे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

ये भी पढ़ें: फिर झलका सलमान खान का पाकिस्तान प्यार, बॉलीवुड में वापसी करने जा रही है पड़ोसी मुल्क की ये हसीना