Salman Khan: बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। वह किसी ना किसी वजह को लेकर आए दिन चर्चा में बने रहते हैं। इन दिनों भाईजान अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर को लेकर भी सुर्खियों में बने हुए हैं। हालांकि सलमान के लिए गुजरा हुआ साल अच्छा नहीं रहा। एक्टर ने अपनी करीबी दोस्त को खोया और उन्हें खुद कई बार जान से मारने की धमकी भी मिली। वहीं एक बार फिर सलमान खान (Salman Khan) अपनी सिक्योरिटी को लेकर खबरों में आ गए हैं।
Salman Khan ने ग्लैक्सी अपार्टमेंट के लिए उठाया ये कदम
View this post on Instagram
हाल ही में सोशल मीडिया पर सलमान खान (Salman Khan) के घर यानी ग्लैक्सी अपार्टमेंट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि एक्टर अपने घर के आस-पास की सिक्योरिटी को लेकर बेहद सख्त हैं। इंटरनेट पर सामने आए वीडियो में कुछ लोग सलमान खान के घर यानी ग्लैक्सी अपार्टमेंट में कैमरों को फिट करते नजर आ रहे हैं। जैसे ही ये वीडियो सामने आया तुरंत वायरल हो गया। इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है कि हाल ही में हुई घटनाओं और चीजों को लेकर सलमान ने अपने घर के आसपास सुरक्षा बढ़ाने के लिए गंभीर कदम उठाए हैं, जिससे उनके घर और उसके आसपास की सुरक्षा पर निगरानी रखी जा सके।
बुरी नजर से बचने के लिए Salman Khan ने किया ये काम
View this post on Instagram
सलमान खान (Salman Khan) के घर की सिक्योरिटी वाले वीडियो के बाद एक और वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में भी देखा जा सकता है कि सलमान की गाड़ियों का काफिला जा रहा है और जिस गाड़ी में भाईजान हैं, उस पर नींबू और मिर्च लटकी हुई है। इससे साफ है कि सलमान भी नजर को लेकर चौंकन्ने रहते हैं और इन छोटी-छोटी चीजों पर विश्वास करते हैं। उनकी गाड़ी पर लगी नींबू-मिर्च उन्हें हर बुरी नजर से बचाए।
Salman Khan को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिल चुकी है धमकी
बता दें कि साल 2024 की शुरुआत में ही सलमान खान (Salman Khan) के घर पर फायरिंग हुई थी, जिसकी जिम्मेदारी कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी। वहीं बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ही ली। जिसके बाद सलमान की सिक्योरिटी को बढ़ा दिया गया था उनके साथ हर समय सिक्योरिटी गार्ड तैनात रहते हैं। जाहिर है कि सलमान को कई बार लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। जिसे लेकर सलमान खान भी काफी गंभीर हैं, इसलिए वह अपनी हाई सिक्योरिटी के साथ चलते हैं।
ये भी पढ़ें: माधुरी दीक्षित के करियर का टर्निंग पॉइंट बनी ये फिल्में, मनहूस का टैग हटा कर बना दिया सुपरस्टार