Salman-Khan-Is-Single-Even-At-The-Age-Of-57-Expressed-Pain-Over-Not-Getting-Married

Salman Khan: बॉलीवुड (Bollywood) के दबंग यानी सलमान खान (Salman Khan) की उम्र 57 साल हो चुकी हैं, लेकिन आज भी वह अपनी फिटनेस और स्टाइल से अच्छे-अच्छे एक्टर्स को मात देते हैं। इतनी उम्र होने के बाद भी लाखों लड़कियां उन पर मरती हैं। वैसे तो सलमान खान के पास लड़कियों की कमी नहीं है आए दिन उनका रिश्ता किसी ना किसी से जोड़ा जाता रहा है। लेकिन अक्सर सलमान के फैंस के मन में ये सवाल उठता है कि उन्होंने अब तक शादी क्यों नहीं की। हालांकि सलमान ने अब खुद इस बात का खुलासा कर दिया है कि वे शादी क्यों नहीं कर रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं क्या कहा सलमान खान ने…

Salman Khan का शादी न होने को लेकर छलका दर्द

सलमान खान (Salman Khan) भले ही 57 साल के हो,लेकिन आज भी वो मोस्ट एलिजिबल बैचलर की लिस्ट में शुमार किए जाते हैं। उनकी एक झलक पाने के लिए फीमेल फैन उन पर जान छिड़कती हैं। यूं तो सलमान के कई अफेयर्स रहें, लेकिन उनकी जिंदगी में कोई लड़की अपनी परमानेंट जगह नहीं बना पाई। आखिर इसकी क्या वजह रही, इसे खुद एक्टर ने एक इंटरव्यू में जाहिर किया था। उन्होंने कबूल किया था कि गलती उनकी ही थी।

गलती मेरी ही थी – Salman Khan

उम्र के इस पड़ाव में भी अकेले रह रहे सलमान खान (Salman Khan) का दर्द छलक पड़ा। बोले – कोई ऐसी आएगी तो शादी हो जाएगी सर। दरअसल मेरी जिंदगी में अच्छी सभी थी। लेकिन गलती मुझमें ही थी। क्योंकि जब एक आती है तो गलती उनकी होती है। दूसरी जाती है तो गलती उनमें ही है। तीसरी जाती है तो भी फॉल्ट उनमें ही है। चौथी जाती है तो थोड़ा सा डाउट आ जाता है कि फॉल्ट उनमें है या मुझमें। पाचंवी में भी 60-40 का रहता। जब उससे ज्यादा जाने लग जाती है तो वो कंफर्म कर जाती है कि गलती मेरी ही थी। मेरा ही फॉल्ट था तो इसमें किसी का दोष नहीं है।

सब अपनी-अपनी जगह खुश

ये बस मेरा ही दोष है या शायद एक डर कहो, कि मैं शायद उनको वो सुख वो जिंदगी ने दे पाऊं जो उनके दिमाग में है। सब अपनी-अपनी जगह बहुत खुश हैं। अब देखना होगा कि कौन सी लड़की सलमान खान (Salman Khan) की दुल्हनिया बनती हैं। बता दें कि सलमान खान का संगीता बिजलानी (Sangita Bijlani), ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai), कैटरीना कैफ (Katrina Kaif), यूलिया वैतूर (Lulia Vantur) समेत कई हीरोईनों से रिश्ता रहा है।

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा को हीरो से जीरो बनाने के लिए हार्दिक पांड्या ने लिया प्रण, चोटिल होकर भी IPL 2024 खेलने का किया ऐलान

अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट नहीं खेलना चाहते टीम इंडिया के ये 2 स्टार खिलाड़ी, अचानक नाम वापस लेकर बढ़ाई रोहित की टेंशन