Salman Khan Chose These 2 Daughters As His Heirs Instead Of His Brother
Salman Khan chose these 2 daughters as his heirs instead of his brother

Salman khan: बॉलीवुड इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स में से एक सलमान खान (Salman khan) पिछले 3 दशकों से इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. भारत के अलावा विदेशों में भी उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. वहीं एक्टर ने 59 साल की उम्र में ना तो शादी की है और ना ही उनके कोई बच्चे हैं, अब उनकी संपत्ति को लेकर भी काफी चर्चा हो रही है. तो चलिए हम आपकी उलझन दूर करते हुए आपको बताते हैं कि सलमान की संपत्ति पर इन दोनों बेटियों का भी हक है.

एक्टर की कुल संपत्ति

Salman Khan Family

बॉलीवुड के मशहूर लेखक सलीम खान और उनका पूरा परिवार इस समय बी-टाउन का सबसे अमीर परिवार है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलीम खान के परिवार की कुल संपत्ति हजारों करोड़ रुपये की है. सलमान खान अकेले ही संपत्ति के मामले में अपने पूरे परिवार से आगे हैं और उनके पिता सलीम खान भी करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. जानकारी के मुताबिक खान परिवार की कुल संपत्ति 5259 करोड़ रुपए है.

अगर अकेले सलमान खान (Salman khan) की संपत्ति की बात करें तो वह करीब 3000 करोड़ रुपए के मालिक हैं. खान परिवार के नाम दर्ज कुल संपत्ति के सलमान खान अकेले मालिक हैं. अरबाज खान की कुल संपत्ति 500 ​​करोड़ और सोहेल खान की संपत्ति करीब 333 करोड़ है. पिता सलीम खान की कुल संपत्ति करीब 1000 करोड़ है.

Also Read: IPL 2025 के ये 3 खिलाड़ी निकले सिर्फ नाम के ही हीरो, सीजन में बस एक मैच में चमके

Salman से पूछे गए सवाल

सलमान खान (Salman khan) के दोनों भाई अरबाज खान और सोहेल खान जब अरबाज के बेटे के पॉडकास्ट में पहुंचे तो उन्होंने बताया कि इन दिनों सलमान खान अकेले रह रहे हैं. इसके बाद जब सलमान खान की मां, पिता और बहनों के बारे में सवाल पूछे गए तो आखिरकार पता चला कि सलमान की संपत्ति किसे मिलेगी। सलमान खान के शादी न करने के बाद क्या उनकी संपत्ति परिवार को मिलेगी या कोई और लेगा?

भाईजान की प्रॉपर्टी पर इन दो बेटियों का हक

Salman Khan'S Sisters
Salman Khan’S Sisters

सलमान खान (Salman khan) अपने परिवार, अपने भाई और अपनी दोनों बहनों अलवीरा खान और अर्पिता खान से बहुत प्यार करते हैं. इस दौरान यह खुलासा हुआ कि अगर उन्हें कुछ हो जाता है तो सलमान खान की संपत्ति पर उनके भाई और उनकी दोनों बहनों का हक होगा. इस खबर को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

Also Read: IPL 2025: प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई धोनी की सेना, CSK के गुनहगार बने ये 5 खिलाड़ी