Salman Khan: बॉलीवुड में अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री ममता कुलकर्णी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. हाल ही में उन्होंने महाकुंभ 2025 में शामिल होकर संन्यास की ओर कदम बढ़ाया है, लेकिन इसके बाद वह एक बार फिर मीडिया में चर्चा का केंद्र बन गई हैं. कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू में ममता ने अपनी पुरानी फिल्मों और सितारों के साथ बिताए अनुभवों को साझा किया. आईये आगे जानते हैं (Salman Khan) ने एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी के साथ बंद कमरे में क्या किया था.
शूटिंग पर थे दोनों

ममता ने अपने इंटरव्यू में बताया कि कैसे (Salman Khan) ने फिल्म ‘करण अर्जुन’ के दौरान सेट पर उनके साथ ये हरकत की थी. ममता ने बताया कि एक दिन वह होटल के कमरे में अकेली बैठी थीं और उनका दरवाजा खटखटाया गया. जब उन्होंने पूछा कि क्या हुआ तो चिन्नी प्रकाश के असिस्टेंट ने बताया कि मास्टरजी (कोरियोग्राफर) उन्हें बुला रहे हैं. ममता ने बताया, “जब मैं सीढ़ियों से ऊपर जा रही थी तो सलमान और शाहरुख दोनों मुझ पर हंस रहे थे, लेकिन मैंने चुप रहना ही बेहतर समझा.
Also Read… 3 खिलाड़ी जिन्हें हर बार Dream11 का बना सकते हैं हिस्सा, पलभर में जिता देंगे 3 करोड़
एक्ट्रेस के साथ किया प्रैंक
मास्टर जी के पास पहुंचने के बाद उन्होंने कहा कि सीन के कुछ ख़ास स्टेप्स तम्हें अकेले ही करना होगा. वो घबरा गई वहीं दूसरे दिन ममता ने जब फिल्म का पहला शॉट लिया तो उन्हें लगा कि (Salman Khan) और शाहरुख उनके शॉट को देख रहे हैं और दोनों हंस रहे हैं. आखिरकार डायरेक्टर ने हमें अपना सामान समेटने को कहा. उसके बाद हम सब अपने कमरों में आ गए. मुझे पता था कि उसने कल शाम मेरे साथ मज़ाक किया था. मैं नहीं चाहती थी कि वह कोरियोग्राफर के ज़रिए मुझसे सारे स्टेप्स करवाए. इसलिए जब वह भागा तो मैं भी उसके पीछे भागी.
सलमान ने एक्ट्रेस के साथ की ये हरकत

हालांकि बाद में सलमान खान ने मुझे रोका और मेरे मुंह पर कमरे का दरवाजा बंद कर दिया. बस इतना ही हुआ था. (Salman Khan) बहुत शरारती हैं और वह समय के भी पाबंद हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि सलमान सेट पर उन्हें खूब चिढ़ाते थे और उनका मजाक भी उड़ाते थे. बता दें की ममता कुलकर्णी को वर्ष 1995 में प्रदर्शित फिल्म ‘करण अर्जुन’ से लोकप्रियता मिली थी. इस फिल्म में वह सलमान खान के साथ नजर आई थीं. ममता कुलकर्णी ने 40 से अधिक फिल्मों में काम किया है और अब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से संन्यास लेकर धार्मिक जीवन जीने का फैसला किया है.
Also Read… इस भारतीय खिलाड़ी को चोरी छिपे टैटू बनवाना पड़ा भारी, गुस्से में माँ ने तोड़ लिया रिश्ता