Salman Khan Payal Shetty

मुंबई: टेलीविजन का मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस का सीजन 15 हाल ही में खत्म हुआ है। वहीं, अब आफ्टर पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में एक तस्वीर विशाल कोटियान की गर्लफ्रेंड पायल शेट्टी (Payal Shetty) की भी है। जो, इन दिनों खूब सुर्खियों में बनी हुई है।

सलमान ने पायल के साथ कर दी ये हरकत

Salman Payal

दरअसल, पायल शेट्टी ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल से अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो सलमान खान के साथ नजर आ रही हैं। इनमें से एक तस्वीर में सलमान खान (Salman Khan) पायल को माथे पर किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं, पायल ने सलमान खान के साथ तस्वीरें पोस्ट करते हुए कैप्शन में ओम शांति ओम के गाने अजब सी की एक लाइन का हवाला देते हुए लिखा, ‘आई ऐसी रात है जो बहुत खुशनसीब है, चाहे जिसे दूर से दुनिया, वो मेरे करीब है’।

विशाल कोटियान ने किया ये कमेंट

Salman Payal

आपको बता दें कि वैसे तो ये तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है। लेकिन तस्वीर पर पायल के बॉयफ्रेंड विशाल कोटियन का मजेदार कमेंट फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। विशाल ने कंमेंट में लिखा, 1999 की हिट फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ का रेफरेंस देते हुए कहा कि, ‘लगता है अब मुझे अजय देवगन बनना पड़ेगा’। विशाल कोटियन के इस मज़ेदार फ़िल्मी कमेंट ने अचानक ही सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।

जल्द हो सकती है दोनों की सगाई

Salman Payal

हालांकि विशाल का यह फिल्मी कमेंट पढ़कर यही कहा जा सकता है कि सलमान खान के इतने करीब अपनी गर्लफ्रेंड को देखकर और शायद इन लाइनों को पढ़कर ही विशाल थोड़े से जेलेस हो गए हैं। बता दें कि हाल ही में विशाल कोटियन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि साल 2020 में वो पायल से इंगेजमेंट करना चाहते थे लेकिन कोविड की वजह से ऐसा नहीं हो पाया। अब जल्द ही दोनों सगाई करने की प्लानिंग कर रहे हैं।