बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की फिल्म वांटेड का फेमस डॉयलॉग ‘एक बार जो कमिटमैंट कर दी उसके बाद मैं अपने आप की भी नहीं सुनता’ आज भी लोगों को काफी पसंद आता है। फिल्म के इस डॉयलॉग को सलमान खान (Salman Khan) अपनी असल जिदंगी में भी अपनाते हुए नजर आते हैं। जी हां Salman Khan ने अपनी छोटी बहन अर्पिता शर्मा का एक सपना पूरा कर भाई होने का पूरा फर्ज निभाया हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपनी फिल्म के डॉयलॉग को अपनी निजी जिंदगी में भी कायम रखा। आइए जानते हैं कि आखिर पूरा माजरा क्या है?
सलमान खान ने निभाया भाई का फर्ज
बता दें कि सलमान खान (Salman Khan) और उनकी बहन अर्पिता खान का रिश्ता किसी से छूपा नहीं ह। वह अपनी इस छोटी बहन से काफी प्यार करते हैं। यूं तो सलमान परिवार के हर एक सदस्य पर जान लुटाते हैं। लेकिन, उनकी जान बसती है उनकी छोटी बहन अर्पिता में। हाल ही में सलमान खान ने अपनी बहन अर्पिता का एक सपना पूरा किया है। दरअसल बॉलीवुड अभिनेता आयुष शर्मा Ayush Sharma (जो अर्पिता के पति हैं) की फिल्म अंतिम: द फाइनल ट्रुथ हाल ही में रिलीज हुई थी और इस फिल्म में उनके साथ सलमान खान खुद नजर आए थे। बताया जा रहा है कि सलमान ने इस फिल्म के जरिए अपनी बहन को एक तोहफा दिया है और उनका सपना भी पूरा किया है।
पिता और बहन से किया हुआ वादा किया पूरा
बताया जाता है कि अभिनेता Ayush Sharma का सपना था कि वह भी एक्टर बने, जब उन्होंने अपनी ये चाहत सलमान खान के सामने जाहिर की तो सलमान उन्हें ग्रूम करने लगे थे। Salman Khan ने बहन अर्पिता और पिता सलिम खान से वादा किया था कि वह आयुष शर्मा को एक सफल अभिनेता बनाएंगे। सलमान ने अपनी बहन और पिता से किया हुआ वादा फिल्म अंतिम: द फाइनल ट्रुथ में उन्हें बतौर लीड एक्टर कास्ट कर अपना वादा पूरा किया। बता दें कि इस फिल्म में सलमान बतौर साइड हिरो के रोल में नजर आए थे।
आयुष शर्मा का परिवार
बता दें कि आयुष शर्मा (Ayush Sharma) का ताल्लुक राजनीतिक परिवार से है। उनके दादा पंडित सुखराम कांग्रेस के बड़े नेता थे। आयुष के पिता अनिल शर्मा भी पहले कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए थे लेकिन साल 2017 में उन्होंने पार्टी बदलकर बीजेपी ज्वाइन कर लिया। वहीं, राजनीतिक परिवार से होने के बावजूद आयुष फिल्मों में अपना करियर बनाना चाहते थे। आयुष स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद मुंबई आकर मैनेजमेंट की पढ़ाई पूरी की और छोटे-मोटे रोल के लिए मुंबई में स्ट्रगल भी किया।
सलमान ने आयुष को दी ट्रेनिंग
दिलचस्प बात यह है की उनकी मुलाकात अर्पिता से कॉलेज के दिनों में ही हुई थी और उनकी यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। कुछ दिनों बाद अर्पिता ने आयुष शर्मा को Salman Khan से मिलवाया था। जिसके कुछ दिनों बाद आयुष की एक्टर बनने की इच्छा को जानते हुए उन्हें एक्टर बनाने की ठानी थी. सलमान ने आयुष को फिटनेस से लेकर डांस तक के ट्रेनिंग दिए थे और आयुष ने पहले सलमान खान की फिल्म “ट्यूबलाइट” और “बजरंगी भाईजान” में असिस्टेंट के तौर पर काम भी किया था.
आयुष का फिल्मी करियर
बताते चलें कि साल 2018 में आयुष शर्मा की फिल्म लव यात्री से उन्होंने बॉलीवुड में पदार्पण किया था और उस फिल्म में आयुष की ऑपोजिट नजर आई थी वरना हुसैन। फिल्म अंतिम में आयुष शर्मा सलमान खान के ऑपोजिट नेगेटिव रोल में नजर आ रहे हैं और दर्शक उनके किरदार की तारीफ कर रहे हैं. भले यह फिल्म कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर खरी नहीं उतर पाई लेकिन उसने अपने अभिनय के लोगों के दिल में जगह बना ली है।