Salman-Khan-Ruined-His-Career-But-Now-This-Actor-Has-Built-An-Empire-Worth-Billions
Salman Khan ruined this actor's career

Actor: बॉलीवुड में कई कलाकारों ने काफी संघर्ष के बाद अपनी पहचान बनाई है. कई स्टार किड्स ने भी इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया है, लेकिन आज हम एक ऐसे स्टार किड की बात करेंगे जिन्हें कभी बॉलीवुड का अगला सुपरस्टार माना जाता था, लेकिन फिर एक गलती ने उनका करियर बर्बाद कर दिया.

बॉलीवुड में उनका बहिष्कार कर दिया गया, लेकिन इस अभिनेता ने हार नहीं मानी. इसी बीच चलिए आगे जानते हैं कौन है वो एक्टर (Actor) जिनकी सलमान खान ने बर्बाद की लाइफ फिर भी अपना खुद का साम्राज्य खड़ा कर लिया.

जानें कौन हैं वो Actor?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vivek Oberoi (@vivekoberoi)

हम जिस एक्टर (Actor) की बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सुरेश ओबेरॉय के बेटे विवेक ओबेरॉय हैं. विवेक ने बॉलीवुड में शानदार शुरुआत की थी. उन्होंने राम गोपाल वर्मा की फिल्म कंपनी (2002) से हिंदी सिनेमा में कदम रखा और उनके अभिनय की काफी प्रशंसा हुई. इसके बाद उन्होंने साथिया और मस्ती समेत कई हिट फिल्में दीं और विवेक को तब तक बॉलीवुड का अगला सुपरस्टार माना जाने लगा था, लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ जिसने एक्टर का करियर बर्बाद कर दिया.

Also Read…शादी नहीं करनी तो भी चलेगा, यहां किराए पर मिलती हैं पत्नियां, टूरिस्ट करते हैं खूब मस्ती

सलमान खान ने क्यों बर्बाद की लाइफ?

 Salman Khan
Salman Khan

दरअसल 2004 के आसपास, एक्टर (Actor) विवेक ओबेरॉय कथित तौर पर ऐश्वर्या राय को डेट कर रहे थे, और उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर दावा किया कि सलमान खान ने उन्हें ऐश्वर्या से दूर रहने की चेतावनी दी थी, और दबंग अभिनेता ने उन्हें धमकी भी दी थी. हालांकि, विवेक की यह प्रेस कॉन्फ्रेंस उनके खिलाफ गई. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद विवेक का बॉलीवुड ने बहिष्कार कर दिया और सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के बावजूद सलमान ने उन्हें माफ नहीं किया, जिसका ओबेरॉय के करियर पर काफी असर पड़ा.

आज करोड़ो के हैं मालिक

जब बॉलीवुड में एक्टर (Actor) विवेक का बहिष्कार हुआ, तो उन्होंने बिज़नेस में हाथ आजमाया. मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, विवेक ने कर्मा इंफ्रास्ट्रक्चर नाम से एक रियल एस्टेट कंपनी शुरू की. उन्होंने मेगा एंटरटेनमेंट नामक एक इवेंट मैनेजमेंट फर्म की भी स्थापना की है. इसके अलावा, वह रास अल खैमाह स्थित 2,300 करोड़ रुपये के वेंचर एक्वा आर्क प्रोजेक्ट का भी समर्थन कर रहे हैं.

विवेक के बिजनेस पोर्टफोलियो में कई स्टार्टअप कंपनियों में निवेश भी शामिल है. कई मुश्किलों का सामना करने के बाद विवेक ने आज करोड़ों का अपना साम्राज्य खड़ा कर लिया है. अभिनेता की कुल नेटवर्थ 1200 करोड़ रुपये है।

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...