मुंबई: एक्टर और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) ने ‘गुत्थी’ और ‘डॉ मशहूर गुलाटी’ के नाम से घर-घर में अपनी अलग पहचान बनाई है, लेकिन इन दिनों वह बेहद मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। दरअसल हाल ही में उनको हार्ट अटैक आया था। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां उनके हार्ट का सर्जरी की गई और अब वे पहले से काफी बेहतर हैं। जहां उनके फैंस उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं, तो वहीं इंडस्ट्री के भाई जान यानी सलमान खान (Salman Khan) ने सुनील की मदद के लिए सामने आए हैं।
हार्ट अटैक की ये थी वजह
आपको बता दें कि, हाल ही में एक वेब सीरीज की शूटिंग के दौरान सुनील ग्रोवर को हार्ट अटैक आया था। जिसके बाद जब उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां, जांच के बाद डॉक्टर्स ने चार ब्लॉकेज बताए थे, जिसके बाद उन्हें तुरंत सर्जरी करने के लिए कहा गया। इसके बाद सुनील के हार्ट की सर्जरी की गई। जिसकी खबर सुन सलमान खान भी सुनील ग्रोवर की हेल्थ को लेकर फिक्रमंद हैं। हालांकि अब उनको हॉस्पिटल से डिस्चार्ज मिल गया है।
सलमान खान के डॉक्टरों की टीम सुनील को देख रही पर्सनली
ऐसे में अब खबर आ रही है कि, सलमान खान के डॉक्टर्स की टीम सुनील ग्रोवर को पर्सनली देख रही है। सलमान ने अपने डॉक्टरों की टीम से कॉमेडियन की हेल्थ पर नज़र रखने के लिए कहा है। सलमान खान के डॉक्टरों की एक टीम, एक्टर के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘बींइग ह्यूमन’ के साथ काम करती है। सलमान ने अपने डॉक्टरों की टीम से कहा है कि वे सुनील ग्रोवर की हेल्थ पर बारीक से नज़र रखें और यह सुनिश्चित करें कि वो ठीक हैं और जल्द से जल्द उन्हें बेहतर करें।
कपिल शर्मा ने किया ये मैसेज
आपको बता दें कि सलमान खान के अलावा भी इंडस्ट्री के कई सेलिब्रिटीज ने सुनील ग्रोवर की हालत पर चिंता व्यक्त की है। वहीं कपिल तो सुनील के हार्ट अटैक की खबर सुनकर शॉक लगा था। कपिल ने बताया कि, ‘सुनील की सर्जरी की बात सुनकर मैं पूरी तरह से शॉक्ड था, मैं उनकी सेहत को लेकर फिक्रमंद हूं। मैंने उन्हें मैसेज भी किया था हालांकि, वे कल ही अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। मैं उम्मीद नहीं करता हूं कि वे मैसेज का जवाब दे पाएंगे’।