Salman Khan: बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान (Salman Khan) आज 59 साल के हो गए। बीती रात सलमान की छोटी बहन अर्पिता ने अपने भाई के लिए पार्टी होस्ट की। जिसमें बॉलीवुड के तमाम सितारों ने शिरकत की। वहीं सलमान अपने बर्थडे पर फैंस को भी गिफ्ट देना चाहते थे। बता दें कि आज ही भाईजान की फिल्म सिकंदर का टीजर रिलीज होना था। फैंस भी इसके लिए काफी एक्साइटेड थे, लेकिन अब इसकी रिलीज को कैंसल कर दिया गया है।
Salman Khan की फिल्म का टीजर हुआ पोस्टपोन
बता दें कि सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म सिंकदर का टीजर पोस्टपोन कर दिया गया है। मेकर्स ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के शोक की वजह से यह फैसला लिया है और फैंस को समझने को बोला है। मेकर्स ने यह भी बताया है कि अब टीचर किस दिन रिलीज होगा। फिल्म के प्रोडक्शन हाउस नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, ‘पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के निधन से हम काफी दुखी हैं और इसलिए बड़े ही खेद के साथ हमें बताना पड़ रहा है कि सिकंदर के टीजर कि रिलीज को पोस्टपोन कर दिया है।’
इस दिन रिलीज होगा Salman Khan की फिल्म का टीजर
In light of the passing of our esteemed former Prime Minister Manmohan Singh Ji, we regret to announce that the release of the Sikandar teaser has been postponed to 28th December 11:07 AM. Our thoughts are with the nation during this time of mourning. Thank you for understanding.…
— Nadiadwala Grandson (@NGEMovies) December 27, 2024
मेकर्स ने बताया कि टीजर अब 28 दिसंबर को सुबह 11.07 बजे रिलीज किया जाएगा। मेकर्स ने आगे लिखा कि शोक की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं राष्ट्र के साथ हैं। समझने के लिए धन्यवाद। बता दें कि गुरुवार शाम को ही मेकर्स और खुद सलमान ने अनाउंस किया था कि शुक्रवार को सलमान खान (Salman Khan) के बर्थडे पर फिल्म का टीजर रिलीज किया जाएगा। बता दें कि सिकंदर को एआर मुरुगादॉस डायरेक्ट कर रहे हैं। मुरुगादॉस टैलेंटेड डायरेक्टर्स में से एक हैं।
गुरुवार को शेयर किया गया था फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर
View this post on Instagram
बता दें कि इससे पहले गुरुवार को इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया गया था। इस पोस्टर में सलमान खान (Salman Khan) अपने पावरफुल अंदाज में नजर आ रहे हैं और इसी के साथ सिकंदर के टीजर रिलीज की जानकारी भी शेयर की गई थी। उनका कहना है कि यह फिल्म जबरदस्त एक्शन से भरी होगी। वहीं फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर को देख फैंस ने कहना शुरू कर दिया है कि बॉक्स ऑफिस पर अब मचेगा तहलका। फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं। ये फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी।