Salman-Khans-Luck-Shone-Not-Because-Of-Any-Actress-But-Because-Of-An-Ordinary-Boy

Salman Khan: फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई सितारे हैं, जो अपनी पहली ही फिल्स से सुपरस्टार बनकर दुनिया में फेमस हुए। हालांकि, कुछ स्टार्स के लिए उनकी पहली फिल्म अनलकी रही। लेकिन आज हम आपको बॉलीवुड के एक ऐसे ही स्टार के बारे में बताएंगे जो अपनी फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थे, लेकिन फिर भी उन्होंने अपनी एक्टिंग से ऐसा कमाल किया कि वह इस फिल्म से रातों-रात स्टार बन गए थे। चलिए आपको बताते हैं उनके बारे में।

पहली फिल्म से सुपरस्टार बन गए थे Salman Khan

जिस एक्टर की हम बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान (Salman Khan) हैं। जी हां, भाईजान ही वो स्टार हैं, जो अपनी पहली फिल्म से छा गए थे। बता दें कि सलमान मैंने प्यार किया में बतौर लीड एक्टर नजर आए थे और बतौर लीड ये उनकी पहली फिल्म थी। इस फिल्म में उनके साथ भाग्यश्री भी नजर आई थीं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 45 करोड़ का कलेक्शन किया था।

हालांकि बहुत कम लोग जानते हैं कि सलमान फिल्म के लीड एक्टर के तौर पर पहली पसंद नहीं थे। जी हां, इसके पहले फिल्म किसी और के खाते में थी, लेकिन बाद में इसमें सलमान खान नजर आए थे।

Salman Khan से पहले इस एक्टर के खाते में थी फिल्म

Salman Khan
Salman Khan

बता दें कि सलमान खान (Salman Khan) बतौर लीड एक्टर हिट फिल्म मैंनें प्यार किया में उनसे पहले विंदू दारा सिंह, दीपक तिजोरी और फराज खान को ऑफर की गई थी। ये फिल्म ठीक 35 साल पहले आज ही के दिन यानी 29 दिसंबर 1989 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के लिए फराज खान को बतौर लीड एक्टर फाइनल किया गया था और शूटिंग के लिए सब फिक्स हो गया था। लेकिन आखिरी मौके पर पूरा खेल बिगड़ गया और फिल्म सलमान खान की झोली में जा गिरी।

‘तुम दोनों की अब जरूरत नहीं…’ रोहित-विराट ने फिर मेलबर्न में कटाई नाक, तो तिलमिलाए फैंस, क्रिकेट छोड़ने की दी सलाह

Salman Khan को मिली थी इतनी कम फीस

Maine Pyar Kiya
Maine Pyar Kiya

दरअसल उस वक्त अचानक से फराज बेहद बीमार हो गए और उन्हें फिल्म छोड़नी पड़ी। इसके बाद इस फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) की एंट्री हो गई। बता दें कि भाईजान आज इंडस्ट्री के ऐसे एक्टर बन चुके हैं जो अपनी फिल्मों के लिए करोड़ों रुपए फीस लेते हैं। लेकिन बतौर लीड एक्टर अपनी पहली फिल्म के लिए उन्हें 31 हजार रुपये फीस मिली थी। जबकि भाग्यश्री ने इस फिल्म के लिए 1 लाख रुपये फीस ली थी। फिल्म में दोनों की जोड़ी को बहुत पसंद किया गया था।

ये भी पढ़ें: नए साल से एक दिन पहले फिल्म इंडस्ट्री पर टूटा दुखों का पहाड़, मशहूर डायरेक्टर ने तोड़ा दम