Salman-Khans-Sikander-Trolled-Before-Release-Everything-From-Song-To-Kurta-Copied-From-Bangladesh

Salman Khan: बॉलीवुड के भाईजान यानि सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सिंकदर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। एआर मुरुगादॉस की निर्देशित इस फिल्म पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं और यह मूवी ईद पर सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। हालांकि फिल्म की रिलीज से कुछ दिन पहले सलमान खान (Salman Khan) को ट्रोल किया जा रहा है।

फिल्म के पॉपुलर गाने जोहरा जबीन को लेकर कहा जा रहा है कि यह बांग्लादेशी सॉन्ग की कॉपी है। चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।

Salman Khan ने कॉपी किया इस एक्टर का लुक

दरअसल सोशल मीडिया पर सलमान खान (Salman Khan) की अपकमिंग फिल्म सिंकदर का गाना जोहरा जबीन काफी चर्चा में बना हुआ है। एक इंटरनेट यूजर ने बांग्लादेशी गाने का वीडियो शेयर किया है। जोकि शाकिब खान का गाना ईद मुबारक है।

सलमान खान के गाने जोहरा जबीन से ईद मुबारक के डांस स्टेप्स, यहां तक कि कॉस्ट्यूम से भी काफी मेल खा रहा है, जिसे देख सोशल मीडिया यूजर्स जमकर मजाक बना रहे हैं। लोग बॉलीवुड के पास ओरिजनल कंटेंट ना होने को लेकर सलमान खान का मजाक उड़ा रहे हैं।

Salman Khan को किया जा रहा ट्रोल

सलमान खान (Salman Khan) को ट्रोल करते हुए एक यूजर ने लिखा, “कपड़े भी कॉपी किए गए हैं।” दूसरे ने लिखा, अभी तो थोड़ा बहुत करियर बनने जा रहा था। तीसरे ने लिखा, “बांग्लादेशी हीरो की कॉपी कर लेता हूं किसी को पता नहीं चलेगा, सिकंदर।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “इसमें कोई शक नहीं कि सल्लू का करियर खत्म हो गया।” जहां कई लोग भाईजान को ट्रोल कर रहे हैं वहीं कई लोग उनका समर्थन भी कर रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा, “मतलब आउटफिट थोड़ा सिमिलर हो गया तो गाना वही हो गया।”= हर जगह गवारपंती क्यों दिखाते हो भाई।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “इसलिए पढ़ाई जरूरी है, अगर पढ़े लिखे होते तो पता चलता कि ये गाना जोहरा जबीन के बाद आया है और ये कॉपी है जोहरा जबीन का।” गाने से पहले ही फिल्म का नया लॉन्च हुआ पोस्टर चर्चा में है।

इस दिन रिलीज होगी Salman Khan की फिल्म सिंकदर

बता दें कि सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म सिंकदर को लेकर काफी बज बना हुआ है। फैंस बेसब्री से उनकी फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। सिकंदर का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने नाडियाजवाला ग्रैंडसंस के बैनर के तहत किया गया है और इसका निर्देशन एआर मुरुगादॉस ने किया है।

इस फिल्म में सलमान खान के साथ साउथ की फेमस एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना, सत्यराज, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर भी नजर आएंगे। ये फिल्म 30 मार्च रविवार को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें:  ‘उसने मेरे ब्रेस्ट पकड़े..’ बाबा निराला की ‘पम्मी’ के साथ हुई छेड़छाड़, एक्ट्रेस ने रोते-रोते हुए बताया…

रोहित शर्मा अचानक गुजरात टायटंस में हुए शामिल, फ्रेंचाइजी ने दी ये बड़ी जिम्मेदारी, अब पूरे सीजन इसी टीम से खेलेंगे IPL 2025