Samantha Ruth Prabhu: इन दिनों हर तरफ क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनाश्री वर्मा के तलाक और एलीमनी को लेकर चर्चा हो रही है। लोग धनाश्री के एलिमनी लेने पर भी सवाल उठा रहे हैं। बता दें कि 2025 तक भारत में तलाक की दर 1 प्रतिशत हो गई है। जो अन्य देशों की तुलना में कम है।
लेकिन शहरो में ये 30 से 40 प्रतिशत हो गई है। लेकिन आज हम आपको उस इकलौती एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने कथित तौर पर सुपरस्टार से तलाक लेने पर एक रुपए की भी एलिमनी नहीं ली थी।
Samantha Ruth Prabhu ने ठुकराई करोड़ों की एलिमनी

जिस एक्ट्रेस की हम बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) हैं। एक्ट्रेस ने साल 2017 में साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य से शादी रचाई थी और 2021 में दोनों अलग हो गए थे। कपल के तलाक से फैंस को ही नहीं बल्कि इंडस्ट्री को भी झटका लगा था। हालांकि, अभी तक ये बात सामने नहीं आई है कि दोनों अलग क्यों हुए थे। लेकिन तलाक के लिए नागा चैतन्य को ही दोषी ठहराया गया।
क्योंकि एक्टर अब दूसरी शादी भी रचा चुके हैं। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि सामंथा ने अपने एक्स हसबैंड से 200 करोड़ का गुजारा भत्ता लेने से मना कर दिया था, जोकि नागा ने ऑफर की थी। कहा तो ये भी गया था कि एक्ट्रेस मां बनने की भी तैयार कर रही थीं।
Samantha Ruth Prabhu को ऑफर हुई थी 50 करोड़ की एलिमनी

इतना ही नहीं कुछ रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया कि एलिमनी की रकम 50 करोड़ रुपये बताई गई, जिसे कथित तौर पर सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने लेने से मना कर दिया। कहा गया कि एक्ट्रेस, जो दिल से टूटी हुई है उन्हें इस शादी से केवल प्यार और साथ की जरूरत थी और जब प्यार ही खत्म हो गया तो उन्हें इससे कुछ और नहीं चाहिए। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि एलिमनी के बिना सामंथा ने अपना करियर बनाया और आज वह केवल साउथ में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी अपना नाम बना चुकी हैं।
लाइफ में आगे बढ़ चुकी है Samantha Ruth Prabhu

बता दें कि सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) से तलाक लेने के बाद नागा चैतन्य ने दिसंबर 2024 में शोभिता धुलिपाला से दूसरी शादी कर ली है। वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो सामंथा डायरेक्टर राज एँड डीके जोड़ी फेम राज निदीमोरू को डेट कर रही हैं। हालांकि, अभी तक इस रिश्ते की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
वहीं सामंथा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह बार 2023 में रिलीज हुई तेलुगु फिल्म खुशी में नजर आई थीं। वहीं वह वरुण धवन के साथ बॉलीवुड फिल्म हनी बनी में भी नजर आईं। एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्मों की बात करे तो वह मा इनती बांगरम और रक्त ब्रह्मांड में नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें: रिलीज होते ही फ्लॉप होगी सलमान खान की ‘सिकंदर’, इस एक वजह से डूब जाएंगे 200 करोड़
KKR में चला विराट कोहली का जादू, कदमों में आ गिरा फैन, दिल छू लेने वाला VIDEO वायरल