Samay-Raina-Destroy-Crore-Amidst-Trouble

Samay Raina : यूट्यूबर और पॉडकास्टर समय रैना (Samay Raina) के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। रणवीर इलाहाबादिया के बयान के बाद मामला इतना बढ़ गया कि अब यूट्यूबर समय रैना को करोड़ों का नुकसान हो चुका है।

एक दिन पहले ही राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने भी रणवीर इलाहाबादिया की टिप्पणी का संज्ञान लेते हुए यूट्यूब को पत्र लिखा था। समय रैना (Samay Raina) का लेटेस्ट एपिसोड यूट्यूब से हटा दिया गया है जिसमें यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा और आशीष चंचलानी मेहमान बनकर आए थे।

Samay Raina को हुआ करोड़ों का नुकसान

Samay Raina

इसी शो के दौरान रणवीर इलाहाबादिया ने विवादित बयान दिया था। जिसके बाद विवाद बढ़ गया। अब यह एपिसोड समय रैना (Samay Raina) के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल @SamayRainaOfficial पर नहीं है। इसे डिलीट कर दिया गया है। कॉमेडियन समय रैना (Samay Raina) ने अपने शो इंडियाज गॉट लैटेंट को लेकर चल रहे विवाद में सफाई दी है।

उन्होंने इंस्टाग्राम पर दावा किया कि उन्होंने अपने शो के सभी वीडियो यूट्यूब से हटा दिए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनका एकमात्र उद्देश्य लोगों को हंसाना था।

खुद के हाथ से हटाए शो के सभी वीडियोज

Samay Raina

समय रैना (Samay Raina) ने लिखा,

जो कुछ भी हो रहा है, मैं उसे संभाल नहीं पा रहा हूं। मैंने अपने चैनल से इंडियाज गॉट लेटेंट के सभी वीडियो हटा दिए हैं। मेरा एकमात्र उद्देश्य लोगों को हंसाना और खुशी देना था। मैं सभी एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगा, ताकि उनकी जांच सही तरीके से हो सके। धन्यवाद।

समय रैना (Samay Raina) ने अपने सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों को जानकारी दी कि उन्होंने अपने यूट्यूब से इंडियाज गॉट लेटेंट से जुड़े सभी वीडियो हटा दिए हैं।

आपको बता दें कि इस पूरे मामले के चलते इंडियाज गॉट लेटेंट के समय रैना (Samay Raina), रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्वा और अन्य के खिलाफ कई पुलिस शिकायतें और एफआईआर दर्ज की गई हैं।

क्या था समय के शो का मामला?

Samay Raina

समय (Samay Raina) के शो में रणवीर इलाहाबादिया ने एक कंटेस्टेंट से माता-पिता को लेकर भद्दा सवाल पूछा था, जिसके बाद उनकी कॉमेडी के चलते सोशल मीडिया पर लोगों के बीच जंग छिड़ गई थी। कई फिल्मी सितारों और मशहूर हस्तियों ने भी इस पर अपनी नाराजगी जताई थी।

शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में माता-पिता पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना (Samay Raina) के खिलाफ अब तक मुंबई में दो एफआईआर दर्ज की गई हैं। यह कार्रवाई महाराष्ट्र पुलिस की साइबर शाखा ने की है।

रणवीर-समय समेत कईं लोगों पर FIR दर्ज

Samay Raina

रणवीर और समय (Samay Raina) के अलावा इस शो के उन 30 मेहमानों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। जिन्होंने पहले एपिसोड से लेकर अब तक शो में हिस्सा लिया था। वहीं, ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो पर बैन लगाने के लिए गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है।

एसोसिएशन का कहना है कि इस तरह के शो देश के युवाओं को भ्रमित कर रहे हैं। महिला आयोग ने भी इलाहाबादिया, समय रैना (Samay Raina) और अन्य को समन भेजा है। रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ इंदौर में भी शिकायत दर्ज कराई गई है।

यह भी पढ़ें : आईपीएल में अनसोल्ड रहने के बावजूद सरफराज खान की बंद किस्मत का खुला दरवाजा, इस टीम के लिए खेलते हुए आएंगे नजर