Sana-Khan-Cried-Bitterly-In-Front-Of-Rubina-Dilaik-Remembering-Her-Glamor-Life

Sana Khan: टीवी एक्ट्रेस सना खान एक वक्त पर अपनी बोल्डनेस के लिए जानी जाती थीं। आज को हिजाब के बिना कहीं नजर नहीं आती हैं। सना ने जब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला लिया तो हर कोई हैरान रह गया था। ग्लैमर की दुनिया छोड़ वो धर्म के रास्ते पर चल पड़ी है। हाल ही में एक्ट्रेस रुबीना दिलैक के पॉडकास्ट में पहुंची जहां उन्होंने अपने अतीत और वर्तमान से जुड़ी काफी सारी बातें कीं। जहां सना खान (Sana Khan) ने बताया कि कैसे उन्होंने ग्लैमर को छोड़कर धर्म को चुना।

Sana Khan ने क्यों छोड़ी ग्लैमरस लाइफ

रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) ने सना खान (Sana Khan) से पूछा कि कब उन्होंने अपने धर्म को अपनाने के बारे में सोचा? इस पर सना ने कहा, हम बातें तो अच्छी लोगों से करते हैं, पर हमारा बॉडीलैग्वेंज वेलकमिंग नहीं होता है। मैं खुद से सवाल करने लग गई थी कि मैं खुश क्यों नहीं हूं। मेरी जर्नी फुल स्लीव से बैकलेस तक कब आ गई। मुझे पता ही नहीं चला कि शैतान ने मुझे एक महिला के तौर पर नंगा कब कर दिया। मुझे लगा था कि मैं खो गई हूं। सलवार-कमीज पहनकर, तेल लगाकर दो चोटी बनाकर कॉलेज जाने वाली लड़की ने कब शॉर्टकट और बैकलेस स्टेज पकड़ लिया। ये बताते हुए सना की आंखे से आंसू छलक पड़े।

Sana Khan ने बच्चों को बताया अपनी दौलत

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Saiyad Sana Khan (@sanakhaan21) 

इंडस्ट्री छोड़ने को लेकर सना खान (Sana Khan) ने कहा कि हमारी औलाद हमारी दौलत है। हम चले जाएंगे और हमारा नाम ये रोशन करेंगे। इसी तरह से ये सिलसिला कयामत तक चलेगा। हर इंसान अपनी बीवी, बच्चों और मैं को हिफाजत में रखना चाहता है। हर किसी की अपनी सोच होती है। लेकिन मुझे ऐसा लगा कि मैं कही खो गई। सना ने अपने बच्चे और पति के बारे में बात करते हुए कहा – हमारे में कहा जाता है कि बेटियां होती हैं तो बेटी रहमत और बेटा होता है वो नेमत होता है।

जब मुझे पता चला कि ट्विंस हैं तो मेरे अंदर आया कि मुझे क्यों नहीं ट्विंस दिया। लेकिन अब मुझे समझ आ गया है कि अल्लाह ने मुझे एक क्यों दिया, दो की मेरी कैपेबिलिटी नहीं है। वहीं सना खान (Sana Khan) ने अपने पति की तारीफ करते हुए कहा – मेरे पति की वैल्यू आप नहीं जानते हैं। वो कोयले में हीरा हैं।

147 साल के क्रिकेट इतिहास में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने आर अश्विन, अब ये रिकॉर्ड तोड़ पाना हुआ नामुमकिन

ऐसा रहा Sana Khan का करियर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Saiyad Sana Khan (@sanakhaan21) 

सना खान (Sana Khan) के करियर की बात करें तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2020 में फिल्म ये है सोसाइटी से की थी। इस फिल्म से वह फेमस हो गई और उन्हें इंडस्ट्री में काम मिलने लगा। सना ने फिल्मों से लेकर टीवी सीरियल हर तरह के प्रोजेक्ट में काम किया। फिर अचानक उन्होंने इंडस्ट्री को दरकिनार कर ग्लैमर की दुनिया को अलविदा कह दिया। इन दिनों वो अपने परिवार के साथ समय बिता रही हैं जिसकी झलक वो इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।

ये भी पढ़ें: खत्म हुआ इंतजार, बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट हुई फाइनल, सलमान खान से भी ज्यादा चार्ज करेगा ये एक्टर

"