Sana Khan: ग्लैमर की दुनिया से दूरी बना चुकी एक्ट्रेस सना खान अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अपने फैंस के साथ वीडियोज शेयर करती रहती हैं। इस बीच सना खान (Sana Khan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह एक रेस्टोरेंट में बैठी हुई नजर आ रही हैं और होटल के स्टाफ से हलाल मांस को लेकर सवाल करती नजर आ रही हैं।
Sana Khan को चाहिए हलाल मांस
View this post on Instagram
सना खान (Sana Khan) का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल इस वायरल क्लिप में सना होटल के स्टाफ से सवाल करती हुई नजर आ रही हैं। सना कहती हैं कि नॉनवेज हलाल है यहां परा? स्टाफ के लोग कहते हैं, हां-हां हलाल है। सना फिर पूछती हैं,
“मतलब पक्का वाला हलाल है। मतलब अल्लाह का नाम लेकर ही काटते हैं। कहीं-कहीं पर कुछ लोग कहते हैं हलाल है, लेकिन ऐसा होता है कि अपने वाला हलाल नहीं होता, कुछ लोग जब्ह करने को भी हलाल कहते हैं. मैं कंफ्यूज रहती हूं इसलिए मैं वेज ही खाती हूं, मुझे बहुत डर लगता है।”
यूजर्स ने किया Sana Khan को ट्रोल

बता दें कि सना खान (Sana Khan) अब इंडस्ट्री छोड़ धर्म की राह पर चल पड़ी हैं। वहीं अब इस वीडियो के सामने आने के बाद उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट कर पूर्व एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो पर लिखा, पक्का हलाल है चाची, बकरे ने मरते वक्त खुद अल्लाह हू अकबर बोला था।
दूसरे यूजर ने लिखा – इसका भी हलाल करो जल्दी। इसके अलावा भी लोग काफी कुछ कह रहे हैं। बता दें कि सना का ये वीडियो पुराना है, लेकिन इस वक्त काफी चर्चा में बना हुआ है।
बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं Sana Khan

बता दें कि सना खान (Sana Khan) कई टीवी सीरियल और रिएलिटी शोज में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा उन्हें बॉलीवुड फिल्मों में भी देखा गया है। लेकिन अचानक से सना ने इंडस्ट्री को छोड़ दिया और अपने धर्म की राह पर निकल पड़ी। सना ने धर्म गुरु और इस्लामिक स्कॉलर मुफ्ती अनस सईद से शादी की है और अब वह दो बच्चों की मां बन चुकी हैं।
शादी के बाद से ही वह अपने बयानों को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। कुछ वक्त पहले उन्होंने ऐसे मर्दों पर निशाना साधा था जो अपनी पत्नियों को छोटे कपड़े पहनने देते हैं। इसके बाद एक्ट्रेस को काफी ज्यादा ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था।
ये भी पढ़ें: जया बच्चन ने ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ को किया फ्लॉप करार, बोलीं – ‘कभी नहीं देखूंगी..’
विराट कोहली के विरोध के बाद खौफ में आया BCCI! अपने बनाए गए नियमों से पीछे हटने को हुआ तैयार