मुस्लिम धर्म में पूरी तरह रंगी सना खान, करना चाहती हैं 12 बच्चे पैदा, बोलीं - पहले तो इससे ज़्यादा होते थे...

Sana Khan: टीवी एक्ट्रेस सना खान इंडस्ट्री छोड़ने के बाद भी चर्चा में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस अब शादी कर अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ जी रही हैं। उन्हें अब पूरी तरह से मुस्लिम रंग में रंगे हुए देखा जाता है। सना ने जून 2023 में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था। अब वह दूसरी बार मां बनने वाली हैं। फिलहाल वह अपनी प्रेग्नेंसी फेज को एन्जॉय कर रही हूं।

इस बीच सना खान (Sana Khan) का एक वीडियो वायरल हो गया है। जिसमें उन्होंने प्रेग्नेंसी, बच्चे की डिलीवरी, पोस्टपार्टम डिप्रेशन और मेंटल हेल्थ के बारे में बात की। जिसके बाद उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है।

Sana Khan पैदा करना चाहती 12 बच्चे

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Saiyad Sana Khan (@sanakhaan21) 

सना खान (Sana Khan) वायरल वीडियो में परिवार बढ़ाने की बात करते नजर आईं। सना ने ज्यादा से ज्यादा बच्चों की मां बनने की इच्छा जताई। सना ने कहा, अगर मेरे ज्यादा बच्चे होंगे तो मुझे खुशी होगी। चाहे 5 बच्चे हों, 10 बच्चे…पहले के जमाने में लोग 12-12 बच्चे पैदा करते थे। सना खान ने वीडियो में यह भी कहा कि उनके पति मुफ्ती अनस सईद बहुत सपोर्टिव और केयरिंग हैं। जब उनकी पहली डिलीवरी हो रही थी तो उनके पति अनस बेहोश होकर गिर पड़े।

डिप्रेशन पर बोलीं Sana Khan

Sana Khan
Sana Khan

सना खान (Sana Khan) आगे कहा, ‘अगर नई मांएं पोस्टपार्टम डिप्रेशन से जूझ रही हैं तो इसके बारे में ज्यादा ना सोचें। इसे जाने दें, क्योंकि आखिरी में ये आपकी मेंटल हेल्थ को प्रभावित करता है। ये मुश्किल है। लाइफ स्टाइल बदल जाती है। अचानक आपके बगल में एक नया व्यक्ति होता है, जो रोता हुआ उठता है। आपकी नींद का साइकल बदल जाता है…मैंने भी ऐसी ही कई चीजें देखी हैं।’

आर अश्विन के संन्यास लेते ही भारत से रवाना हुआ ये खूंखार स्पिनर, ऑस्ट्रेलिया के लिए है डरावना सपना

बच्चे को दूध पिलाते आ जाती है नींद – Sana Khan

Sana Khan
Sana Khan

सना खान (Sana Khan) ने आगे कहा, ‘मुझे याद है कि बच्चे को दूध पिलाते समय मुझे थकान महसूस होती थी और नींद आ जाती थी। ये बहुत नॉर्मल बात है। घर में 100 लोग होने पर भी व्यक्ति अकेलापन महसूस कर सकता है। मैं भी इससे गुजर चुकी हूं। लेकिन जब आप लगातार खुद से कहते हैं कि आप उदास हैं तो कहीं ना कहीं आप इसे महसूस करना शुरू कर देते हैं। इसे दूर करने की कोशिश करें। अपनी आध्यात्मिकता को बेहतर बनाने की कोशिश करें।’

हालांकि, सना खान (Sana Khan) को इसके लिए ट्रोल किया गया। रेडिय यूजर्स ने मेंटल हेल्थ के लिए ऐसे नजरिये की आलोचना की। एक ने कहा, वो कितनी बेवकूफ है? वो लोगों का ध्यान खींचने के लिए ऐसी बातें कह रही है और करती हैं। एक और ने लिखा, जब वो प्रोफेशनल नहीं है! उनकी राय किसने मांगी?

ये भी पढ़ें: नेटफ्लिक्स की वो 2 फ़िल्म, जो कहलाती हैं सॉफ्ट पोर्न, हर सीन में है बोल्डनेस का डबल तड़का