Sana Khan Wants To Be The Mother Of 5-8 Children, Said Earlier There Were 10-12 Children
Sana Khan wants to be the mother of 5-8 children, said earlier there were 10-12 children

Sana Khan : फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी सना खान (Sana Khan) अब धर्म को लेकर बात करती हैं। सना खान ने हाल ही में अपनी जिंदगी से जुड़ी एक अहम जानकारी शेयर की और बताया की वो प्रेग्नेंट हैं और उनकी तीसरी तिमाही चल रही है। सना खान डेढ़ साल में दूसरी बार मां बनने जा रही हैं और उन्होंने अपने लेटेस्ट ब्लॉग में बच्चों को लेकर काफी बातें कीं। उन्होंने कहा की उन्हें बच्चे बहुत पसंद हैं और अगर आपका शरीर साथ देता है तो हम और बच्चे भी पैदा कर सकते हैं।

Sana Khan ने बच्चे पैदा करने को लेकर दिया बयान

Sana Khan

एक वायरल वीडियो में सना खान (Sana Khan) ये भी कहती नजर आईं की सिर्फ पांच नहीं, पहले लोग 12 बच्चे पैदा करते थे। यानी वो इस वीडियो के जरिए उस सलाह का समर्थन करती नजर आईं की ज्यादा बच्चे हो तो बेहतर होगा। सोशल मीडिया पर अब लोगों को सना खान का ये वीडियो पसंद नहीं आ रहा है। लोग सना खान की बातें सुनकर हैरान हैं कि सना खान कितनी पढ़ी-लिखी हैं, उन्हें नहीं पता की जनसंख्या नियंत्रण क्या होता है।

हम भागीदारी में कितने बहक रहे हैं और जनसंख्या नियंत्रण की कितनी जरूरत है। सना खान (Sana Khan) जैसी पढ़ी-लिखी अभिनेत्रियां जब अपने वीडियो में कहती हैं कि 5 या 12 बच्चे पैदा करना ठीक है। तो इस बात ने लोगों को हैरान कर दिया।

सना खान पर भड़के यूजर्स

Sana Khan

सोशल मीडिया पर लोगों ने सना खान (Sana Khan) से बड़ी विनम्रता से अनुरोध किया की आप एक पब्लिक फिगर हैं। आपको देश और दुनिया की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए पब्लिक प्लेटफॉर्म पर ऐसे बयान देने चाहिए। हो सकता है कि आपके बयान जनता के लिए गलत हों। साथ ही कुछ लोगों ने यह भी कहा कि सना खान की ये बातें वाकई हैरान करने वाली हैं। सना खान शादी के बाद काफी बदल गई हैं और अब लोगों को उनकी बातें काफी अजीब लगती हैं।

मुस्लिम धर्म को पूरी तरह अपना चुकी है सना खान

Sana Khan

आपको बता दें कि सना खान (Sana Khan) ने अपने पिछले एक इंटरव्यू में कहा था कि वह उन पतियों को देखकर हैरान होती हैं जो अपनी पत्नियों को टाइट और छोटे कपड़े पहनने की इजाजत देते हैं, जबकि सना खान खुद फिल्म इंडस्ट्री में रहते हुए हर तरह के कपड़े पहन चुकी हैं। सना ने आगे कहा- पहले जब मैं कुरान पढ़ती थी तो समझ नहीं पाती थी कि उसमें क्या लिखा है।

मैं इसे पढ़ तो लेती थी लेकिन चूंकि यह अरबी में था, इसलिए मैं इसमें लिखी ज्यादातर बातें समझ नहीं पाती थी। तो बिग बॉस के बाद मैंने तय किया कि मैं (Sana Khan) कुरान का अनुवाद करवाऊंगी ताकि मैं समझ सकूं की उसमें क्या लिखा है। मेरे अंदर कुरान को समझने की इच्छा पैदा हुई।

यह भी पढ़ें : सिडनी टेस्ट से बाहर हुए रोहित-सिराज-आकाशदीप, ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने के लिए इन 3 खूंखार खिलाड़ियों की हुई एंट्री