Sana-Khans-House-Echoed-She-Gave-Birth-To-A-Son-For-The-Second-Time

Sana Khan: छोटे पर्दे की फेमस एक्ट्रेस और बिग बॉस 6 की कंटेस्टेंट सना खान के घर दूसरी बार किलकारी गूंजी है। एक्ट्रेस दूसरी बार मां बनी है। सना और उनके पति अनस सैयद ने अपने दूसरे बेटे आने की खुशी फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की है। सना खान (Sana Khan) ने अपने इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल पर इस खुशी को शेयर किया है। बता दें कि सना और अनस पहले से ही एक बेटे के माता-पिता हैं।

दूसरी बार मां बनीं Sana Khan

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Saiyad Sana Khan (@sanakhaan21) 

सना खान (Sana Khan) ने अपने बेटे के जन्म की घोषणा करते हुए एक दिल छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। सोमवार को सना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दूसरे बेटे के जन्म की खुशखबरी शेयर की। सना और अनस के दूसरे बेटे का जन्म 5 फरवरी 2025 को हुआ। बता दें कि इससे पहले वह जुलाई 2023 में अपने पहले बेटे तारिक जमील का स्वागत कर चुकी हैं। सना ने अपने व्लॉग में ये जानकारी दी कि डिलीवरी के बाद उनकी सेहत बिल्कुल ठीक है।

हालांकि, कपल ने फैंस को पहले ही बता दिया था कि वह माता-पिता बनने वाले हैं। साथ ही ये भी बताया था कि अगर बेटी हुई तो किन अक्षर से नाम रखेंगे और अगर बेटा हुआ तो किन अक्षरों से नाम रखेंगे।

फील्डिंग से गेम पलटने वाले 4 प्लेयर्स शामिल, तो 3 खतरनाक ऑलराउंडर्स की एंट्री, इंग्लैंड ODI सीरीज में ऐसी होगी 15 सदस्यीय टीम इंडिया

अल्ला ने हर चीज मुकद्दर में लिखी है – Sana Khan

सना खान (Sana Khan) ने जो व्लॉग शेयर किया है उसमें उनके शौहर मुफ्ती अनस सैय्यद अपने बेटे को गोद में लिए नजर आ रहे हैं। इसी के साथ वो उनके कान में पहली अजान भी पढ़ रहे हैं। सना का पहला बेटा भी नजर आ रहा है और अपने छोटे भाई पर प्यार लुटाता हुआ दिख रहा है। इसके साथ सना ने कैप्शन में लिखा – अल्लाह ताला ने हर चीज मुकद्द में लिखा है। वक्त आने पर अल्लाह उसको अता कर देता है और जब अता करता है तो झोलियां खुशियों से भर देता है। हैप्पी पेरेंट्स। इस खुशखबरी के सामने आने के बाद सना के फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं।

Sana Khan ने 2020 में की थी शादी

Sana Khan-Mufti Anas Sayed
Sana Khan-Mufti Anas Sayed

बता दें कि सना खान (Sana Khan) साल 2020 में फिल्म इंडस्ट्री छोड़ चुकी हैं, इससे पहले वे कई फिल्मों और शो में नजर आई थी। सना ने मुफ्ती अनस सैयद से 21 नवंबर 2020 में सूरत में शादी की थी। बता दें कि सना बिग बॉस 6 में भी नजर आई थी और शो की दूसरी रनर-अप रही थीं। इसके अलावा वह झलक दिखला जा 7, फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 6 में भी नजर आ चुकी हैं। वहीं फिल्मों की बात करें तो वह हल्ला बोल, जय हो, वजह तुम हो जैसी कई फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।

ये भी पढ़ें: 4 मिनट के लिप-लॉक ने मचाया बॉलीवुड में तहलका, एक्ट्रेस की फर्स्ट किस की वजह से बैन हुई फिल्म