Sana-Makbul-Won-The-Title-Of-Bigg-Boss-Ott-3-Vented-Out-Her-Anger-On-Ranveer-Shorey-Said-A-Helpless-Woman-Should-Always

Sana Makbul: बीती रात शुक्रवार को बिग बॉस ओटीटी 3 का ग्रैंंड फिनाले हुआ। इस बार की ट्रॉफी टीवी एक्ट्रेस सना मकबूल के हाथ लगी। ग्रैंड फिनाले में फर्स्ट रनर-अप नैजी जबकि रणवीर शौरी सेकेंड रनर-अप रहे। सोशल मीडिया पर सना मकबूल (Sana Makbul) को बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) का खिताब जीतने पर खूब बधाइयां मिल रही हैं।

Sana Makbul ने जीती बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी

बिग बॉस ओटीटी का तीसरा सीजन 21 जून 2024 को शुरू हुआ था। इस घर में 16 कंटेस्टेंट्स ने एंट्री ली थी। कई हफ्ते गुजर गए लेकिन सना मकबूल (Sana Makbul) ने अपने शानदार खेल के दम पर घर में अपनी जगह बनाई रखी। 6 हफ्तों की कड़ी मेहनत के बाद अब उन्होंने ट्रॉफी जीतकर कमाल कर दिया। ग्रैंड फिनाले में सना के सामने नैजी, रणवीर शौरी, साई केतन राव और कृतिका मलिक थी। लेकिन वोटिंग लाइन के आधार पर सना सबसे आगे रहीं और इस शो की चैंपियन बनीं।

Sana Makbul ने डिप्रेशन पर कही ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) 

बिग बॉस ओटीटी 3 का विनर बनने के बाद सना मकबूल (Sana Makbul) का रिएक्शन सामने आया है। सना ने बताया कि उन्हें शो जीतने के बाद कैसा फील हो रहा है। ट्रॉफी जीतने के बाद सना काफी एक्साइटेड दिखाई दीं। इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि वो ट्रॉफी जीत गई हैं अब डिप्रेशन में नहीं जाएंगी। इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि वो डिप्रेशन में नहीं जाएंगी । इसके अलावा सना ने बताया कि उन्हें विनर की ट्रॉफी के अलावा 25 लाख रुपये प्राइज मनी मिली है, जिससे वो काफी खुश हैं।

Sana Makbul ने रणवीर शौरी को लेकर दिया शॉकिंग बयान

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood) 

सना मकबूल (Sana Makbul) ने अपने कंपेटिटर रहे रणवीर शौरी पर भी शॉकिंग बयान दिया है। जब उनसे पूछा गया कि शो के दौरान दोनों के बीच इतनी नफरत पर उनका क्या कहना है तो सना ने कहा, मैंने उनसे माफी मांगी क्योंकि मुझे लगता है कि मैं छोटी हूं तो मुझे ऐसा करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘मजबूत औरत को आदमी कभी पसंद नहीं करता है। शो के दौरान मैं हमेशा उन्हें मजबूत लगी। इसलिए उन्होंने शो के दौरान अपनी नफरत को मेरे लिए कायम रखा। वो मुझे पसंद नहीं करते हैं तो ये उनकी च्वाइस है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood) 

मेरे हिसाब से जो बीत गया उसे जाने देना सही है।’ इसके अलावा जब सना मकबूल (Sana Makbul) से पूछा गया कि वो फ्यूचर में रणवीर के साथ काम करना चाहेंगी? इस पर उन्होंने कहा कि वो इस मामले पर कोई कमेंट नहीं करना चाहती। वहीं जब रणवीर से यही सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि फ्यूचर में कभी ऐसा हुआ तो वह कर लेंगे। उन्हें नखरे करना पसंद नहीं है।

शादी के सवाल पर बोलीं Sana Makbul

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood) 

इसके अलावा सना मकबूल (Sana Makbul) ने अपनी शादी को लेकर भी बात की। सना ने कहा कि इस साल या फिर अगले साल तक वो शादी के बंधन में बंध सकती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अपनी शादी में वो सभी को इनवाइट करना चाहेंगी। बता दें कि सना मकबूल के बॉयफ्रेंड श्रीकांत बुरेडी ने भी इंटरव्यू में इनडायरेक्टली शादी पर बात की। उन्होंने कहा था कि शादी जरूर होगी लेकिन इसमें अभी वक्ता है।

ये भी पढ़ें: Hariyali Teej 2024: हरियाली तीज पर गलती से भी ना करें ये 5 काम, माता पार्वती हो सकती हैं नाराज

‘अच्छा है इसको टी20 वर्ल्ड कप में नहीं लिया’ श्रीलंका के खिलाफ केएल राहुल की कच्छुआ छाप पारी ने बढ़ाया फैंस का पारा, सोशल मीडिया पर लगाई फटकार