'शादी से पहले से##क्स....' 30 साल की बिग बॉस कंटेस्टेंट ने रिलेशनशिप पर तोड़ी चुप्पी, युथ को बोलीं - तुम्हें भी करना....'

Sana Sultan: सोशल मीडिया इन्फलुएंसर सना सुल्तान आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। उन्हें रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 से काफी फेम मिला है। शो में वो अपने लुक और बेबाकी अंदाज के लिए काफी चर्चा में रहीं। अब वह अपनी पर्सनल लाइफ को सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में सना सुल्तान (Sana Sultan) ने अपने रिलेशनशिप और शादी को लेकर बात की है। साथ ही शादी से पहले फिजिकल रिलेशन बनाने को लेकर भी खुलकर बात की।

रिलेशनशिप को लेकर बोली Sana Sultan

Sana Sultan
Sana Sultan

बिग बॉस ओटीटी 3 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आने वाली सना सुल्तान (Sana Sultan) ने हाल ही में फिल्मीमंत्रा से बात की। इस दौरान उनसे पूछा गया कि वो रिलेशनशिप में हैं? इस पर सना ने कहा कि वो इसके बारे में इतनी आसानी से खुलासा नहीं करने वाली हैं। हालांकि बाद में उन्होंने इशारों-इशारों में रिलेशनशिप की बात को कबूला और बताया कि उनका पार्टनर इंडस्ट्री से नहीं है। लेकिन, इसके अलावा उन्होंने कुछ भी बताने को मना कर दिया। सुना ने कहा कि उन्होंने फैसला किया है कि जब तक उनका निकाह नहीं होगा तब तक वो अपना रिलेशनशिप पब्लिक नहीं करेंगीं। क्योंकि वो अपना रिश्ता प्राइवेट रखना चाहती हैं।

फिजीकल रिलेशन बनाने की जरूरत नहीं – Sana Sultan

Sana Sultan
Sana Sultan

सना सुल्तान (Sana Sultan) ने फेल रिलेशनशिप को लेकर भी बात की और बताया कि क्यों आजकल रिश्ते फेल हो रहे हैं। उन्होंंने कहा कि आजकल रिलेशनशिप इसलिए ज्यादा खराब होते हैं क्योंकि जो चीजें शादी के बाद होती हैं आजकल लोग पहले ही कर लेते हैं। उनका मानना है कि शादी के पहले फिजिकल होने वाली बात ऊपरवाले को पसंद नहीं आती है क्योंकि फिर शादी क्यों बनाई है? उनका मानना है कि अगर मोहब्बत सच्ची है तो किसी को फिजिकल रिलेशन बनाने की जरूरत नहीं है।

राहुल द्रविड़ के बेटे की मेहनत पर लगा ग्रहण, इस वजह से शुरु होने से पहले खत्म होने की कगार पर करियर

खुद पर कंट्रोल रखना जरूरी – Sana Sultan

Sana Sultan
Sana Sultan

सना सुल्तान (Sana Sultan) ने पहले की शादियों से आज के रिश्तों को कंपेयर भी किया और कहा कि पहले के लोग निकाह से पहले इन सब चीजों में नहीं पड़ते थे इसलिए वो रिश्ते टिकते थे। सना ने लोगों को सलाह दी कि अगर शादी से पहले कुछ गलत (फिजिकल रिलेशन) ना करने का फैसला कर लिया जाए तो शादी के बाद जिंदगी खुशहाल रहेगी। सना ने आगे कहा कि उन्होंन जब से इसका फैसला किया है तब से वो काफी खुश हैं। लास्ट में उन्होंने खुद पर कंट्रोल रखने की बात भी कही। उनका मानना है कि खुद पर कंट्रोल रखना जरूरी है। इससे रिलेशनशिप प्योर होगा और ये जितना प्योर होगा ऊपरवाला उतना ही ब्लेस करेगा।

ये भी पढ़ें: जब ऐश्वर्या राय की इस हरकत से शर्मसार हो गए थे अमिताभ बच्चन, भरी महफिल में याद दिलाई ‘परंपरा-प्रतिष्ठा-अनुशासन’