Sania-Mirzas-Husband-Shoaib-Malik-Gets-Married-For-The-Third-Time
sania-mirzas-husband-shoaib-malik-gets-married-for-the-third-time

Sania Mirza: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में रहते हैं। लंबे समय से सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और शोएब मलिक (Shoaib Malik) के बीच अनबन की खबरें आ रही थीं। वहीं अब हाल ही में शोएब मलिक ने कुछ ऐसा कर दिया है जिससे इनके रिश्ते के टूटने की खबरें अब कंफर्म हो गई हैं।

शोएब मलिक ने रचाई तीसरी शादी

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) भारतीय टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा (Sania Mirza) से अलग होकर फिर से शादी के बंधन में बंध गए हैं। शनिवार सुबह उन्होंने अपनी शादी की तस्वीर शेयर की है, शोएब ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद (Sana Javed) से शादी की है। शोएब मलिक ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की तस्वीरें एक कैप्शन के साथ शेयर की। 41 साल को शोएब मलिक ने पोस्ट के कैप्शन में पवित्र कुरान की एक आयत के साथ ‘अल्हम्दुलिल्लाह’ लिखा है। बता दें कि सना जावेद की उम्र फिलहाल 30 साल है और वह अपने पति शोएब मलिक से 11 साल छोटी हैं।

Sania Mirza ने पोस्ट शेयर कर कही थी ये बात

अभी कुछ दिन पहले भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की थी जिसमें लिखा था, जब कोई चीज आपके दिल को सुकून को खत्म करती है तो उसे जाने दें और बुधवार को ही सानिया मिर्जा ने एक और पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि तलाक काफी मुश्किल होता है, और शादी भी काफी मुश्किल होती है। इस पोस्ट ने बहुत से लोगों का ध्यान खींचा और फैंस ने मान लिया कि इस जोड़े ने फाइनली अलग होने का फैसला कर लिया है। जिसकी अब पुष्टि हो गई है।

कौन है सना जावेद?

सानिया मिर्जा का हुआ तलाक, शोएब मलिक ने 11 साल छोटी इस फेमस एक्ट्रेस संग रचाई तीसरी शादी

शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने जिस सना जावेद (Sana Javed) से शादी की है। वह पाकिस्तान की फेमस एक्ट्रेस हैं। वे उर्दू टेलीविजन पर नजर आ चुकी हैं। सना ने वर्ष 2012 में शहर-ए-जात से डेब्यू किया। इसके बाद वे कई सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं। रोमांटिक ड्राम ‘खानी’ में लीड रोल अदा करने के बाद उन्हें पहचान मिली। इसके लिए उन्हें लक्स स्टाइल अवॉर्ड्स के लिए भी नॉमिनेट किया गया। बता दें कि सना जावेद भी तलाकशुदा हैं और उनकी शोएब मलिक से दूसरी शादी है तो वहीं शोएब की ये तीसरी शादी है इससे पहले उन्होंने भारतीय टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा (Sania Mirza) से दूसरी शादी की थी।

ये भी पढ़ें: भारतीय खिलाड़ी पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, पत्नी ने दिया धोखा, अब करने जा रही है दूसरे आदमी से शादी

रोहित-द्रविड़ ने दूध में से मक्खी की तरह फेंका बाहर, उसी ने रणजी ट्रॉफी में मचाया हाहाकार, सिर्फ इतनी गेंदों में ठोका शतक