Sanjay Dutt: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहे हैं। 29 जुलाई 1959 में इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर सुनील दत्त और नरगिस दत्त के घर जन्में संजय दत्त की लाइफ बहुत उतार-चढ़ाव भरी रही है। उनके बॉलीवुड में कई अफेयर भी रहे हैं। लेकिन कम ही लोग ये जानते हैं कि संजय दत्त (Sanjay Dutt) पहली नजर में ही ऐश्वर्या राय पर दिल हार गए थे। जिसके बारे में उन्होंने एक इंटरव्यू में जिक्र किया था।
पहली बार ऐश्वर्या को देख दिल हार गए थे Sanjay Dutt
संजय दत्त (Sanjay Dutt) का नाम बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा। वहीं, जब एक्टर ने पहली बार ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) को अपने सामने देखा तो बस देखते ही रह गए थे। इस बात का खुलासा वह खुद अपने एक पुराने फिल्मफेयर इंटरव्यू में कर चुके हैं। बता दें कि ऐश्वर्या ने 1993 में फिल्मफेयर मैगजीन के कवर के लिए संजय दत्त के साथ फोटोशूट किया था। संजय दत्त ने फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने पहली बार ऐश्वर्या को एक कोल्डड्रिंक ब्रैंड के विज्ञापन में देखा था। उन्होंने कहा कि हर किसी की तरह वह भी ऐश्वर्या को पहली बार देखते ही रह गए थे। ऐश्वर्या को देखकर उनका पहला रिएक्शन था, ‘ये इतनी सुंदर लड़की कौन है?’
Sanjay Dutt की बहनों ने दी थी ऐश्वर्या से दूर रहने की चेतावनी
जब संजय दत्त (Sanjay Dutt) का शूट ऐश्वर्या के साथ होने वाला था तो उनकी बहनों से उन्हें चेतावनी मिली थी कि वह ऐश्वर्या राय से दूर रहें। वो न तो उनका नंबर मांगेंगे और न ही उन्हें फूल भेंजेंगे। संजय ने बताया कि ‘मेरी बहनों को ऐश्वर्या बहुत पसंद थीं क्योंकि वह बेहद खूबसूरत हैं। वे उनसे मिल भी चुकी है। मेरी बहन ने मुझे चेतावनी दी थी कि ऐश्वर्या के नजदीक जाने की कोशिश भी मत करना। न तो उनका नंबर लेना और न ही उन्हें फूल भेजना।’
Sanjay Dutt चाहते थे फिल्मों में न आए ऐश्वर्या
संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने इंटरव्यू में यह भी कहा था कि फिल्मों में आने के बाद ऐश्वर्या के चेहरे की मासूमियत चली जाएगी। उन्होंने कहा, ‘जब आप ग्लैमर इंडस्ट्री में आते हैं तो यह आपको बदलने लगती है और आप मैच्योर होने लगते हैं और फिर वह मासूमियत छिन जाती है। अभी ऐश्वर्या जितनी खूबसूरत हैं उनके चेहरे से वह गायब हो जाएगी क्योंकि उन्हें फिल्म जगत को हैंडल करना होगा जो आसान नहीं है।’ मैगजीन के कवर के शूट के काफी समय बाद संजय ने ऐश्वर्या के साथ फिल्मों में काम भी किया। संजय और ऐश्वर्या ने केवल 2 फिल्मों शब्द और हम किसी से कम नहीं में साथ काम किया है।
ये भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल के साथ तलाक की खबरों पर भड़की धनश्री वर्मा, कहा – ‘मुझे नहीं देनी कोई सफाई……’