एक साल के अंदर दोबारा मां बनने वाली हैं सपना चौधरी, सामने आकर खुद बताई सच्चाई

हरियाणवी की डांसर और सिंगर सपना चौधरी के बारे में हाल ही में जो खबर सामने है उससे चारों तरफ तहलका मच गया है। सभी लोग इस बात को लेकर हैरान है कि सपना दोबारा मां बनने वाली है। आपको बता दें कि, उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वे पीली साड़ी, चेहरे पर मुस्कान और बढ़े हुए पेट पर हाथ रखे नजर आ रही है। बता दें कि सपना चौधरी पिछले साल कोरोना लॉकडाउन के दौरान पहली बार मां बनी थी। एक बार फिर से उनके प्रेग्नेंसी की खबर सुनकर फैन्स काफी खुश है। सपना ने अभी तक प्रेग्नेंसी की खबरों पर चुप्पी नहीं तोड़ी है।

डांसर सपना चौधरी और वीर साहू की लव लाइफ

एक साल के अंदर दोबारा मां बनने वाली हैं सपना चौधरी, सामने आकर खुद बताई सच्चाई

डांसर सपना चौधरी और वीर साहू की पहली मुलाकात 5 साल पहले 2016 में हुई थी। सपना ने खुद एक इंटरव्यू में अपनी लव लाइफ को लेकर बात की थी। सपना ने बताया था-

“2016 में जब मैं हिसार की लाडवा गौशाला के एक कार्यक्रम में वीर से मिली तो, वो मुझे बेहद खड़ूस लगे थे। मतलब ऐसा आदमी, जिसे न तो किसी से बात करने में इन्ट्रेस्ट और ना ही मजाक करने में। इसके बाद हम दोबारा एक अवॉर्ड शो में मिले थे, जहां फिर से वीर ने मुझे अनदेखा कर दिया था।

हालांकि, उसने अनदेखा किया तो मैंने ही वीर से बात करने की कोशिश की। इस पर वो शरमा गए कि अब तो उनको मुझसे बात करनी ही पड़ेगी। उस बातचीत के बाद मुझे लगा कि वीर खड़ूस नहीं, बल्कि ऐसे शख्स हैं जो बाहर से जैसा दिखता है, भीतर से वैसा नहीं होता है। फिर हम एक-दूसरे को समझने लगे।”

सपना और वीर साहू ने छुपा रखी थी शादी की बात

एक साल के अंदर दोबारा मां बनने वाली हैं सपना चौधरी, सामने आकर खुद बताई सच्चाई

आपको बता दें कुछ और मुलाकातों के बाद सपना की वीर से अच्छी दोस्ती हो गई। इसके बाद सपना ने 24 जनवरी, 2020 को वीर साहू के साथ चंडीगढ़ में शादी कर ली। हालांकि, पति के परिवार में अचानक किसी की मौत होने की वजह से वो अपनी शादी का खुलासा नहीं कर पाए थे। सपना चौधरी के पति वीर साहू किसान परिवार से संबंध रखते हैं।

वीर साहू ने लोगों की प्रतिक्रियाओं पर जमकर भड़ास निकाली

एक साल के अंदर दोबारा मां बनने वाली हैं सपना चौधरी, सामने आकर खुद बताई सच्चाई

अक्टूबर 2020 में सपना ने बेटे को जन्म दिया तो उनके फैंस के लिए ये खबर हैरान करने वाली थी। दरअसल, सपना के फैंस को ये नहीं पता था कि वो शादीशुदा हैं। इसके बाद, वीर फेसबुक लाइव आए और इस दौरान वो काफी नाराज हो गए। उन्‍होंने सपना के मां बनने की पोस्‍ट पर आई लोगों की प्रतिक्रियाओं पर जमकर भड़ास निकाली। वीर साहू ने कहा कि वह पिता बन चुके हैं, लेकिन इस बात से दुखी हैं कि लोग अब भी बेहद अश्‍लील और भद्दे कॉमेंट्स कर रहे हैं।