Sara Ali Khan : सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी और अभिनेत्री सारा अली खान (Sara Ali Khan) बहुत धार्मिक हैं। वह अक्सर केदारनाथ और महाकालेश्वर जैसे कई धार्मिक और तीर्थ स्थलों पर जाती हैं। धर्म और आध्यात्म में उनकी गहरी आस्था है। वह अक्सर ऐसी यात्राओं की तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं।
लेकिन सैफ की बेटी और मुस्लिम होने के नाते उन्हें हिंदू धार्मिक स्थलों पर जाने पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है। हाल ही में सारा ने उन लोगों को जवाब दिया है जो उनकी आलोचना करते हैं और उन्हें ट्रोल करते हैं।
Sara Ali Khan की धार्मिक भावना पर रहता है सवाल
जब सारा से पूछा गया कि हिंदू मंदिरों में जाने पर उन्हें किस तरह की प्रतिक्रिया मिलती है। तो सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने बताया कि उनकी मां अमृता सिंह ने उन्हें बचपन में सिखाया था कि खुद को धर्म या जाति के नजरिए से न देखें। उन्होंने खुद को भारतीय के तौर पर पहचानने की बात कही।
सारा अली खान अक्सर केदारनाथ और देवी-देवताओं के दूसरे मंदिरों में जाने को लेकर यूजर्स के निशाने पर रहती हैं। लोग अक्सर उनकी धार्मिक आजादी पर सवाल उठाते थे और उनकी आलोचना करने से नहीं चूकते थे। लेकिन सारा को इसकी परवाह नहीं है। वह पहले भी यह कह चुकी हैं।
कौन सा है धर्म – सारा अली खान
सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने बताया, ‘मैं बहुत छोटी थी, स्कूल में पढ़ती थी और जब मेरे माता-पिता की शादी हुई और हम साथ में विदेश जाते थे। तब मैं मां से पूछती थी कि हम क्या है? आप अमृता सिंह, पापा सैफ अली खान और भाई इब्राहिम अली खान है तो ये क्या चल रहा है? जब पूछा गया कि मां का धर्म क्या है? अमृता सिंह ने यह कहा कि,
‘हम एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र हैं और मुझे लगता है कि ये सभी अवधारणाएं, ये सभी सीमाएं लोगों द्वारा बनाई और हेरफेर की गई हैं और मैं उनका पालन नहीं करती हूं।’ सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने यह कहा कि,
‘मैं इसे उतना महत्व नहीं देती जितना कोई दूसरा व्यक्ति दे सकता है। मुझे ट्रोल्स से परेशानी होती है, लेकिन मैंने नकारात्मकता को नजरअंदाज करना सीख लिया है।’
सारा हिन्दू धार्मिक जगहों पर करने जाती है दर्शन
सारा अली खान (Sara Ali Khan) साल में एक या कभी-कभी दो बार केदारनाथ जरूर जाती हैं और वह अक्सर इसकी तस्वीरें और फोटोज शेयर करती रहती हैं। ऐसे में इस पर सारा ने कहा कि, ‘केदारनाथ की मेरी निजी यात्रा, उन सभी के प्रति पूरे सम्मान के साथ, जिन्हें यह पसंद है, जिन्हें यह नापसंद है। यह मेरे बारे में है और मैं वहां सहज महसूस करती हूं। मुझे (Sara Ali Khan) वहां शांति महसूस होती है और मुझे वहां खुशी महसूस होती है।’
यह भी पढ़ें : IPL 2025 के बीच सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हुआ ऐलान, सिर्फ 2 टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी को भी मिली जगह