बॉलीवुड में एक्ट्रेस का फैशन बेहद आम होता जा रहा है। महंगे-महंगे कपड़ो के साथ डिजाइनर बैग्स, लुक स्टाइलिश दिखने के लिए एक्सेसरीज और पैर में सैंडिल व जूतों पर लाखों का खर्च ये इन के लिए आम है। इन्हें कोई फिक्र नही की ऐसे कपड़े पहनने पर क्या कहेंगे। बस उनको ये फिक्र है कि उनका लुक दूसरी अभिनेत्रियों से हट कर हो।
ऐसा देखनो को मिलता है और ये सिर्फ यूही नही बल्कि करीना कपूर खान और सारा अली खान की वह तस्वीरें गवाह है जो जेब्रा पैटर्न पर है।
सारा अली खान को देख उड़े होश
सारा अली खान और रणवीर सिंह ने अपना फ़िल्म प्रमोशन के समय एक्टर रणवीर सिंह से मैच करने के लिए सारा ने अलग ही जम्प सूट चूज किये। सारा जो शूट चूज की वह ज़ेबरा-टाइगर प्रिंट्स का था, जिसमे स्वीटहार्ट ने नेकलाइन ऐड की थी।
ग्लैमरस लुक के साथ की कंपलीट
सारा न्यूड मेकअप किया था, इसमे सारा यंग, चर्पी और गर्ली इफ़ेक्ट ऐडऑन करने के लिए बालों को ग्लैमरस वेव्स में लॉक करते हुए रेड हेयरडू के साथ राउंड ऑफ किया था और पैरों में पहने हुए न्यूड पम्स ऎक्ट्रेस के स्टाइलिश में अच्छे से ब्लेड हो रहे थे।
करीना ने क्यो पहना ऐसा कपड़ा
करिश्मा कपूर और बेस्टी अमृता अरोड़ा के घर के बाहर कुछ दिन पहले करीना को स्पॉट किया गया था। जिसमे उन्होंने एक बेहद कम्फर्टेबल एंड क्लासिक प्रिंट वाला को-ऑर्डिनेट सेट चुना था, जो देखने में इतना बोरिंग था कि वह एक्ट्रेस के वर्स्ट लुक में शामिल हो गया।
सब हैरान रह गए कि करीना ऐसा क्या सोच कर कपड़ा चूज की थी
करीना कपूर खान जो जेब्रा पैटर्न पर चूज की थी, वह एक फ़ास्ट फैशन लेवल वाला H&M का था। यह ओवरसाइज़ड था जो साटन फैब्रिक में बना था, जिसकी कीमत 3798 रुपया है। करीना ने अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए टू-पीस सेट के साथ ब्लॉक स्ट्रैप हील्स और गोल्डन वॉच वेअर की थी, जिसके साथ उन्होंने सिल्वर पाउच कैरी किया था।
करीना और सारा
इस फैशन फेशऑफ में दोनो के एक जैसे कपड़े पहने पर सारा का अंदाज़ करीना कपूर पर भारी पड़ा, लेकिन बेबो का स्टाइल सारा को दूर-दूर तक टक्कर नही दे रहा था। हालांकि फियरलेस ड्रेसिंग मामले में बेबो सारा से काफी आगे रही।