Sara Ali Khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों ‘ऐ वतन मेरे वतन’ और ‘मर्डर मुबारक’ के प्रमोशन में बिजी हैं। इन दोनों फिल्मों के प्रमोशन के बीच सैफ की लाडली बेटी सारा अली खान (Sara Ali Khan) एक हादसे का शिकार हो गई हैं। जिसके बारे में सारा ने खुद इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर इस एक्सीडेंट के बारे में बताया है। सारा के इस वीडियो के बाद फैंस उनके लिए अपनी चिंता जाहिर कर रहे हैं।
सारा अली खान हुई हादसे का शिकार
https://www.instagram.com/reel/C4KqbR_IZ2s/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
बता दें कि फिल्म के प्रमोशन के लिए तैयार होते वक्त सारा अली खान (Sara Ali Khan) का पेट जल गया। सारा ने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें उनका जला हुआ पेट दिखाई दे रहा है। इस वीडियो में सारा इस हादसे को बहुत ही कैजुअली ले रही हैं, जबकि उनकी टीम काफी चिंता में दिखाई दे रही है। वहीं सारा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए शायराना अंदाज में कैप्शन में लिखा, “सारा का सारा रेडियो में आपका स्वागत है,आज की ताजा खबर में, मैं जल गई हूं, क्या करें, सबक सीखा है, हम क्या कह सकते हैं – बुरी किस्मत, लेकिन कम से कम, यह मर्डर मुबारक नहीं है।”
सारा ने बढ़ाया अपने स्टाफ का हौसला

वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस की स्टाफ मेंबर सारा की इस चोट पर काफी चिंता जता रही हैं और कहती हैं कि यह कोई खुशी की बात नहीं है, पेट जल गया है। इसके बाद सारा अली खान (Sara Ali Khan) को अपने खास अंदाज में कहते हुए सुना जा सकता है, “नमस्ते दर्शकों, जब आप कर रहे हों 2 फिल्मों का प्रमोशन, तो कुछ हंगामा होना तो तय है।” सारा आगे कहती हैं, “अब क्या करें जल गया मेरा पेट, हो गई मैं लेट, सबको करना पड़ेगा अब वेट।”
फैंस ने किया Sara Ali Khan के वीडियो पर रिएक्ट
https://www.instagram.com/reel/C4FRzUzSkIr/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
सारा अली खान (Sara Ali Khan) के वीडियो को उनके फैंस ने खूब पसंद किया। कई लोगों ने कमेंट में आग वाले इमोजी बनाकर अपना दुख व्यक्त किया। सारा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होता हुआ नजर आ रहा है। सारा के इस वीडियो को देखने के बाद फैंस की चिंता बढ़ गई है। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा – अपना ध्यान रखना। आशा है कि तुम ठीक हो। जल्द ही बेहतर हो।
सारा अली खान वर्कफ्रंट
https://www.instagram.com/reel/C4H_GkqseLw/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
सारा अली खान (Sara Ali Khan) की इस महीने दो फिल्में रिलीज होने वाली हैं। पहली फिल्म ‘मर्डर मुबारक है जो एक मर्डर मिस्ट्री फिल्म है, जिसमें सारा अली खान, पंकज त्रिपाठी, विजय वर्मा, डिपंल कपाड़िया, करिश्मा कपूर, सजंय कपूर, टिस्का चोपड़ा, सुहैल नैय्यर और आशिम गुलाटी जैसे कलाकार शामिल हैं। यह फिल्म 15 मार्च को Netflix पर रिलीज होगी। वहीं दूसरी फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ एक स्वतंत्रता सेनानी की कहानी पर आधारित फिल्म है, जिसमें सारा अली खान मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 21 मार्च को Amazon Prime Video पर रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड की इन 5 एक्ट्रेसेस की बेटियां है कमाल, कोई है गजब की खूबसूरत, तो किसी में है कमाल का हुनर
37 चौके-7 छक्के, T20 मैच का बना मजाक, मुंबई ने यूपी को कर दिया खाक, 90 मिनट तक रोये ये 11 खिलाड़ी