बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेत्री सारा अली खान (Sara Ali Khan) जिन्हें आज लोग स्टारकिड नहीं बल्कि उनके खुद के नाम सारा अली खान के नाम से जानते हैं। बता दें कि सारा अपनी बेहतरीन अदाकारी से बॉलीवुड में अपना एक्टिंग का लोहा मनवाने में कामयाब रही हैं। इस बीच Sara Ali Khan की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसमें, वह अपनी मां अमृता सिंह (Amrita Singh) के साथ नजर आ रही हैं।
मां और महाकाल के साथ तस्वीरें हुई वायरल
आपको बता दें कि सारा अली खान (Sara Ali Khan) की फिल्म ‘अतरंगी रे’ हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी. उनकी यह फिल्म काफी हिट साबित हुई थी. फिल्म की सफलता के बाद सारा अपनी मां अमृता सिंह के साथ उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन करने पहुंची थी। जिसकी कुछ तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। सारा अपनी मां और महाकाल के साथ की इन तस्वीरों में बेहद प्यारी नजर आ रही हैं।
फैंस ने दी अलग-अलग प्रतिक्रियांए
मां और महाकाल के साथ वायरल हो रही तस्वीर में Sara Ali Khan एक तालाब के किनारे बैठी हैं। इस दौरान उन्होंने सफेद रंग का सलवार सूट पहना हुआ है। तो वहीं, उनकी मां अमृता सिंह नीले रंग के कपड़ों में नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए साराने कैप्शन में लिखा, “मां और महाकाल”। वहीं सारा अली खान की इस पोस्ट पर फैंस भी खुलकर अपनी प्रतिक्रियांए दे रहे हैं। एक प्रशंसक ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा,”मां और महाकाल-ग्रेट कॉम्बिनेशन” तो वहीं दूसरे प्रशंसक ने लिखा, अब शांतिदूत शांति का संदेश देने आएंगे।
धर्म को लेकर लोगों ने किया ट्रोल
सारा (Sara Ali Khan) की पोस्ट की गई इन तस्वीरों साफ नजर आ रहा है कि सारा और उनकी मां अमृता सिंह (Amrita Singh) ने कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए मास्क भी पहना हुआ है। आपको बता दें कि यह दूसरी बार है जब सारा उज्जैन महाकाल के मंदिर में दर्शन के लिए पहुंची हैं। एक्ट्रेस ने इससे पहले भी महाकाल के मंदिर से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, हालांकि उस वक्त सारा को उनके धर्म को लेकर ट्रोलर्स का भी सामना करना पड़ा था।
जल्द ही आने वाली है Sara Ali Khan की ये फिल्म
वहीं बात करें सारा (Sara Ali Khan) के वर्क फ्रंट की तो वह इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘लुकाछिपी-2’ की शूटिंग के लिए मध्यप्रदेश के इंदौर में हैं। इस फिल्म में सारा अली खान विक्की कौशल के अपोजिट नजर आने वाली हैं। फिल्म लुकाछिपी-2 का कुछ हिस्सा उज्जैन में भी फिल्माया जा रहा है। इसके पहले 24 दिसंबर को सारा (Sara Ali Khan) की फिल्म ‘अतरंगी रे’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार रिलीज हुई थी। इस फिल्म का डायरेक्शन आनंद एल राय ने किया है। फिल्म में अक्षय कुमार और साउथ एक्टर धनुष की बेहतरीन एक्टिंग देखी गई थी।