Sara-Ali-Khan-S-Maternal-Grandmother-Rukhsana-Sultana-Was-Feared-By-Muslims-She-Had-Relations-With-The-Gandhi-Family

Rukhsana Sultana: बॉलीवुड में जब भी बेहतरीन मां बेटी की जोड़ी की बात की जाती है तो अमृता सिंह और सारा अली खान का जिक्र जरूर किया जाता है। इन दोनों के बीच में इतनी अच्छी बॉंडिंग है की हर बेटी अमृता जैसी मां और हर मां सारा जैसी बेटी की कामना करती है। लेकिन बहुत ही कम लोग जानते होंगे की जो बॉंडिंग सारा और अमृता के बीच में दिखती है कुछ वैसी ही बॉंडिंग अमृता की मां रुखसाना सुल्ताना और अमृता के बीच में भी देखने को मिलती थी। हालांकि रुखसाना अपने समय में काफी ताकतवर शख्सियत थी। सत्ता के गलियारों में तो रुखसाना के नाम की तूती बोलती थी इसके साथ ही मुस्लिम तो इनसे खौफ खाया करते थे।

Rukhsana Sultana ने शिविंदर सिंह से किया था विवाह

Rukhsana Sultana
Rukhsana Sultana

ब्रिटिश भारत के पंजाब में जन्मी रुखसाना विभाजन के समय भारत आ गई थी और यहां पर उन्होंने  मशहूर लेखक खुशवंत सिंह के भतीजे शविंदर सिंह से शादी कर ली थी। शविंदर सिंह उस समय भारतीय सेना में एक अफसर थे। अमृता के जन्म के कुछ ही समय बाद इन दोनों का तलाक हो गया और इन दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए। तलाक के बाद रुखसाना (Rukhsana Sultana) ने दूसरी शादी नहीं की और अपने बेटी को अकेले ही पालने का मन बना लिया। इस दौरान उन्होंने दिल्ली में एक ज्वेलरी बुटीक खोला था। बताया जाता है कि संजय गांधी के साथ उनकी पहली मुलाकात यहीं पर हुई थी। सजंय गांधी से दोस्ती के कारण 1970 के दशक तक रुखसाना को संजय गांधी की सहयोगी के रूप में पहचान हासिल हो गई थी।

13000 लोगों की कराई नसबंदी

Rukhsana Sultana
Rukhsana Sultana

संजय गांधी ऐसे नेताओं में शामिल थे जिन्हें लगता था की देश में ज्यादातर समस्याओं का कारण जनसंख्या है। इसीलिए इमरजेंसी के दौरान नसंबदी कार्यक्रम चलाया गया था। संजय गांधी की करीबी होने के कारण रुखसाना (Rukhsana Sultana) का भी इस फैसले में अहम योगदान था। बताया जाता है कि रुखसाना सुल्ताना को जामा मस्जिद इलाके में लोगों की  नसबंदी कराने और अवैध निर्माण हटाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, जिसे लेकर खूब लाठी चार्ज और विरोध प्रदर्शन भी हुआ था

लेकिन फिर भी रुखसाना रुकी नहीं और उन्होंने आलाकमान द्वारा सौंपे गए काम को पूरा करके ही राहत की सांस ली। बताया जाता है कि इस दौरान रुखसाना ने इस इलाके के लगभग 13000 लोगों की नसबंदी कराई थी। इमरजेंसी खत्म होने के बाद इंदिरा और संजय के बाद अगर किसी को लोगों का विरोध झेलना पड़ा तो वो भी रुखसाना ही थी।

Rukhsana Sultana का बॉलीवुड से था कनेक्शन

Rukhsana Sultana
Rukhsana Sultana

संजय गांधी की करीबी होने की वजह से राजनीती में रुखसाना सुल्ताना (Rukhsana Sultana) का कद काफी बड़ा था। प्रधानमंत्री के आवास पर उनका उठना बैठना आम था और पूरा गांधी परिवार भी उन्हें एक परिवार के सदस्य के रूप में ही मानता था। उधऱ रुखसाना का बॉलीवुड से भी एक गहरा नाता था। दरअसल रुखसाना की मां का नाम था जरीना सुल्ताना जो की उस दौर की मशहूर अदाकारा बेगम पारा की सगी बहन थी। यानी की बेगम पारा रुखसाना की मौसी थी। इसके साथ ही उनकी बेटी अमृता खुद बॉलीवुड की एक बड़ी स्टार रही हैं। जिन्होंने सैफ अली खान से शादी की थी हलांकि दो बच्चे होने के बाद दोनों का तलाक हो गया।

राजा से भिखारी बन गए ये 5 बॉलीवुड सितारे, किसी ने सड़कों पर मांगी भीख, तो कोई करने लगा घरों में चोरी……

"