Sara-Ali-Khans-Grandmother-Was-Another-Name-Of-Fear-For-Muslims

Sara Ali Khan: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) क्रिकेटर मसूंर अली खान पटौदी (Mansoor Ali Khan Pataudi) और एक्ट्रेस शर्मिला टैगौर (Sharmila Tagore) के बेटे हैं ये बात हो हर कोई जानता है, लेकिन उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह (Amrita Singh) भी कोई मामूली इंसान नहीं थीं। अमृता सिंह जब बॉलीवुड (Bollywood) की लीड एक्ट्रेस थीं, तब सैफ अली खान इंडस्ट्री में उनसे 10 साल जूनियर थे। अब सारा अली खान (Sara Ali Khan) की मां फिल्मों से दूर हैं, वहीं सैफ अब भी फिल्मों में सक्रिय हैं,लेकिन इससे अमृता सिंह का रुतबा कहीं से कम नहीं होता। वे अपने दौर की मशहूर महिला की बेटी हैं, जिनकी बातें प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी भी किया करती थीं।

सारा अली खान की नानी ने करवाई थी मुस्लिम मर्दों की नसबंदी

मुसलमानों के लिए खौफ का दूसरा नाम थी सारा अली खान की नानी, देखते ही जामा मस्जिद में पसर जाता था सन्नाटा

सारा अली खान (Sara Ali Khan) की नानी और अमृता सिंह (Amrita Singh) की मां का नाम रुखसाना सुल्ताना (Rukhsana Sultan) था। वे प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indra Gandhi) के बेटे संजय गांधी (Sanjay Gandhi) की करीबी थीं। रिपोर्ट् के अनुसार, संजय गांधी ने उन्हें 18 हजार मुस्लिम मर्दों की नसबंदी करवाने की जिम्मेदारी सौंपी थी, लेकिन रुखसाना सुल्ताना 13 हजार मर्दों की नसबंदी करवाने में कामयाब रही थीं, जो एक रिकॉर्ड है। वे थोड़े वक्त में ही संजय गांधी की विश्वासपात्र बन गई थीं और नेताओं के बीच उनका रुतबा बढ़ गया था।

सारा की नानी मुस्लिम तो नाना थे पंजाबी

मुसलमानों के लिए खौफ का दूसरा नाम थी सारा अली खान की नानी, देखते ही जामा मस्जिद में पसर जाता था सन्नाटा

सारा अली खान (Sara Ali Khan) की नानी रुखसाना सुल्ताना (Rukhsana Sultan) मुस्लमान थी जबकि अमृता सिंह (Amrita Singh) के पिता शविंदर सिंह (Shavinder Singh) विर्क पंजाबी सिख जाट फैमिली से ताल्लुक रखते थे। वह एक आर्मी ऑफिसर थे। अमृता सिंह, दिल्ली के नामी बिल्डर और रियल इस्टेट डिवेल्पर सरदार बहादुर सर सोभा सिंह की परपोती भी लगती हैं जिन्हें आधी दिल्ली का मालिक कहा जाता रहा था और वह रिश्ते में फेमस राइटर खुशवंत सिंह की भतीजी भी हैं। अमृता के पिता शिविंदर, शाहरुख के बचपन के दोस्त थे क्योंकि उनकी मांए पुरानी दिल्ली में एक साथ काम करती थीं और शिविंदर-शाहरुख की बहन शहनाज दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे।

रुखसाना सुल्ताना से खौफ खाते थे मुसलमान

Rukhsana Sultan
Rukhsana Sultan

बता दें कि सारा अली खान (Sara Ali Khan) की नानी रुखसाना सुल्ताना (Rukhsana Sultan) दिल्ली में जामा मस्जिद के आसपास रहने वाले मुसलिम लोगों के लिए खौफ का दूसरा नाम थीं। उनके खौफ का आलम यह था कि जब भी तुर्कमान गेट और जामा मस्जिद के आसपास उनके होने की भनक लगती, मर्द अपने-अपने घरों में छिप जाते थे। रुखसाना सुल्ताना पुरानी दिल्ली में ब्यूटी पार्लर चलाती थीं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे खुद संजय गांधी से मिलने पहुंची थीं और उन्हें पार्टी के लिए कुछ करने की इच्छा जाहिर की थी।

संजय गांधी से रही थीं नजदीकियां

मुसलमानों के लिए खौफ का दूसरा नाम थी सारा अली खान की नानी, देखते ही जामा मस्जिद में पसर जाता था सन्नाटा

सारा अली खान (Sara Ali Khan) की नानी रुखसाना सुल्ताना का कांग्रेस में बढ़ता रुतबा देखकर कई बड़े नेता और व्यापारी उनकी जी हुजूरी करने लगे थे। उन्हें इमरजेंसी की चीफ ग्लैमर गर्ल कहा गया। 24 अकबर रोड किताब के अनुसार, रुखसाना सुल्ताना से नजदीकियों के चलते संजय गांधी (Sanjay Gandhi) का पत्नी मेनका गांधी (Maneka Gandhi) से विवाद भी हुआ था, लेकिन इससे उनके रुतबे में जरा भी फर्क नहीं आया था।

ये भी पढ़ें: रश्मिका से पहले इन हसीनाओं संग इश्क के पेच लड़ा चुके हैं विजय देवरकोंडा, एक के साथ तो गुपचुप तरीके से हो चुकी है शादी

टीम इंडिया के बाद अब संजू सैमसन के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना हुआ मुश्किल, टीम ने लिया चौंका देने वाला फैसला